Pages

Pages

Pages

22 अप्रैल: इन खास हस्तियों का बर्थडे


आज के दिन यानी 22 अप्रैल को जन्में लोग अपना जन्मदिन इन खास हस्तियों के साथ शेयर करते हैं- 


लेखन जिनका पैशन: चेतन
राइटर और नॉवेलिस्ट चेतन भगत का आज 44वां जन्मदिन है. साल 2016 में फोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने टॉप-100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में चेतन भगत का नाम शामिल किया था. राइटिंग के अलावा चेतन ने कई फिल्मों जैसे 'किक', 'हैलो', 'काई पो छे', 'हाफ गर्लफ्रेंड' में स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट राइटिंग का काम भी किया है. साल 2014 में फिल्म 'काई पो छे' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.
चेतन भगत का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को दिल्ली में हुआ था. चेतन ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में की थी. लेकिन उन्हें राइटिंग का बहुत शौक था. उन्होंने अपनी शुरुआती 3 किताबें (फाइव प्वाइंट सम वन, वन नाइट एट द कॉल सेंटर, 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ) बैंक की नौकरी में रहते हुए ही लिखी थी. इसके बाद साल 2009 में नौकरी छोड़कर फुलटाइम राइटर बन गए.

"हमराज" के बलदेव राज चोपड़ा
बलदेव राज चोपड़ा को साल 2001 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बलदेव राज चोपड़ा आज ही के दिन पैदा हुए थे. बलदेव 'नया दौर' (1957), 'साधना' (1958), 'कानून' (1961), 'गुमराह' (1963), 'हमराज' (1967) जैसी कई फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. साल 2001 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया.
बलदेव का जन्म साल 1914 में पंजाब में हुआ था. उनके छोटे भाई यश चोपड़ा, बेटे रवि चोपड़ा और नाती आदित्य चोपड़ा ने भी बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. साल 1951 में फिल्म 'अफसाना' से बलदेव ने बतौर डायरेक्टर अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी. डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने के अलावा इन्होंने साल 1978 में एक फिल्म 'घर' में एक्टिंग भी की थी.5 नवंबर 2008 में 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

"किंगफिशर" फोटोग्राफर अतुल कासबेकर
अतुल कासबेकर को किंगफिशर कैलेंडर शूट के लिए जाना जाता है. फैशन फोटोग्राफर और बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर अतुल कासबेकर का आज 53वां जन्मदिन है. इन्हें किंगफिशर कैलेंडर शूट के लिए जाना जाता है. साल 2003 से 2012 के बीच अतुल ने किंगफिशर कैलेंडर के 10 एडिशन के लिए फोटो शूट किया है. अतुल ने बॉलीवुड की फिल्म 'नीरजा' (2016) और 'तुम्हारी सुलु' (2017) को प्रोड्यूस भी किया है.

अतुल कासबेकर का जन्म आज ही के दिन साल 1965 को मुंबई में हुआ था. लॉस एंजल्स से फोटोग्राफी की ट्रेनिंग लेने के बाद साल 1990 में अतुल भारत आ गए. 1991 में प्रोफेशनल फोटोग्राफर के रूप में एक स्टुडियो से अपने फोटोग्राफी करियर की शुरुआत कर दी. साल 2007 में उन्होंने सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी 'Bling' की शुरुआत की. दीपिका पादुकोण से लेकर फरहान अख्तर तक कई सेलिब्रिटी इस कंपनी के क्लाइंट हैं.

No comments:

Post a Comment