Pages

Pages

Pages

सप्तरंगी- करण की फ़िल्म 'कलंक' में अब माधुरी करेंगी काम...




सौजन्य: इंस्टाग्राम 


'कलंक' करण जोहर की आने वाली फ़िल्म का संभावित नाम है। वैसे तो करण एक स्थापित निर्देशक,निर्माता और लेखक हैं, और उनका अनुभव ही है जिससे सफ़ल फिल्मों की सूजी में हर साल ही उनकी फ़िल्म जुड़ जाती हैं।

'कलंक', करण की वही आगामी फ़िल्म है जिसमे के वह श्रीदेवी जी को बतौर नायिका, संजय दत्त के साथ प्रस्तुत करना चाहते थे। अब इस रोल में हम माधुरी दीक्षित को देख सकेंगे।


इस फ़िल्म का नाम 'शिद्दत' सोचा गया था पर किन्ही कारणों से करण ने इसे अब 'कलंक' शीर्षक दिया है।


फ़िल्म 'कलंक' के कलाकार होंगे संजय-माधुरी, वरुण- आलिया, सोनाक्षी- आदित्य। यह करण की फिल्मों की तरह एक प्रेम कहानी होगी।


श्रीदेवी की बेटी, जान्हवी कपूर जिनकी फ़िल्म 'धड़क' की शूटिंग हाल में ही पूरी हुई है, ने माधुरी को ट्वीट पर श्रीदेवी के लिए लिखी गयी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए धन्यवाद किया है।

यह फ़िल्म अब इसलिए भी चर्चा में रहने वाली है, सालो बाद माधुरी और संजय की जोड़ी पर्दे पर आने को है और आपको बता दे के इस पुराने रील लाइफ जोड़े में बहुत पहले ही खटास आ गयी थी औऱ अगर ख़बरों की माने तो संजय दत्त ने कई बार माधुरी के साथ काम करने से मना कर दिया था।
संजय और माधुरी की इससे पहले आई अंतिम फिल्म 'महानता' थी, जो साल 1997 में रिलीज हुई। कारण की यह फ़िल्म ,निर्देशक अभि वर्मन बना रहे हैं। 'कलंक' आज से एक साल बाद 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। 


No comments:

Post a Comment