Pages

Pages

Pages

सिविल सेवा परीक्षा में अनुदीप ने मारी बाजी


संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2017 की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कुल 990 अभ्यर्थियों ने मेरिट में जगह बनाई और हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने परीक्षा में इंडिया लेवल पर टॉप किया है। यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। सिविल सर्विसेज एग्जाम 2017 के जो नतीजे घोषित किये गए हैं, उसमें मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है। इसमें 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं। इन नतीजो में पूरे देश में सर्वोच्च स्थान अनुदीप शेट्टी को मिला, जबकि ने दूसरे स्थान पर रही हैं सोनीपत की अन्नू कुमारी। तीसरा सचिन गुप्ता, चौथा अतुल प्रकाश और पांचवा स्थान प्रथम कौशिक को मिला है। अनुदीप गूगल में काम कर चुके हैं। वह साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रैजुएट हैं। 2013 के यूपीएससी एग्जाम इनकी 790वीं रैंक थी। यूपीएससी मेन एग्जाम 28 अक्टूबर 2017 को हुआ था।
अनु कुमारी और सचिन गुप्ता को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तेलंगाना के मेतपल्ली के रहने वाले ओबीसी अभ्यर्थी अनुदीप इस समय हैदराबाद में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात हैं।  यूपीएससी ने यहां एक बयान में कहा कि कुल 990 अभ्यर्थियों - 750 पुरुष और 240 महिलाएं - की अनुशंसा अखिल भारतीय सेवाओं (आईएएस-आईपीएस) एवं विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के लिए की गई है। इनमें 476 सामान्य श्रेणी के हैं, 275 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं, 165 अनुसूचित जाति और 74 अनुसूचित जनजाति से आते हैं। उम्मीदवारों में शारीरिक रूप से अशक्त 29 उम्मीदवार भी शामिल हैं।  अनुदीप डुरीशेट्टी ने बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी एंड साइंसेज, पिलानी (बिट्स पिलानी) से इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटशन में ग्रेजुएशन किया है। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं। बिहार के अतुल प्रकाश ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इनके पिता अशोक राय समस्तीपुर रेल मंडल में पूर्व में सीनियर डीइइन को-ऑर्डिनेशन के पद पर कार्यरत थे। वे आरा के रहने वाले हैं और अभी हाजीपुर में चीफ इंजीनियर हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2017 के रिजल्ट में सफल शीर्ष 25 अभ्यर्थियों में से 17 पुरुष और 8 महिलाएं हैं जबकि कुल सफल हुए 990 लोगों में इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं हैं। 

No comments:

Post a Comment