Pages

Pages

Pages

घुमक्कड़ साथी

पहाड़ो की रानी - मंसूरी 

मंसूरी 


पहाड़ो की रानी मंसूरी, अपनी अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व-विख्यात है। आज हम चलते है मसूरी के सफर पर और जानते है इस खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में। उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित मंसूरी देहरादून से लगभग ३५ किमी की दूरी पर स्थित है। घुमावदार पहाड़ी रास्तो से होते हुए आप पहुंचते है मसूरी के माल रोड पर, यहाँ  को जाने वाला रास्ता स्वयं में अत्यधिक खूबसूरत है जिसमे आप गहड़वाल रेंज के अनेक पहाड़ी चोटियों का लुतफ उठा सकते है। मसूरी की औसत उचाई ६,१७० फीट है और यह उत्तर में हिमालयन रेंज व  दक्षिण में दून वैली और शिवालिक रेंज से घिरा है। 

केबल कार (गनहिल तक )


मंसूरी का शाब्दिक अर्थ एक आयुर्वेदिक औषधी 'मंसूर' के नाम पर पड़ा है जो यहाँ बहुतायत में पाया जाता है। मंसूरी हिल स्टेशन की स्थापना एक ईस्ट इण्डिया कम्पनी के ऑफ़िसर ने की थी जिनका नाम था फ्रेडरिक यंग।
वो यहाँ की सुंदरता से इतने मुग्ध हो गए कि उन्होने यहाँ पर 'कैमल बैक रोड' पर एक लॉज बनाने का फैसला किया। 

कैमल बैक रोड 

मंसूरी में आप जब मॉल रोड पर पहुंचते है तो आप स्वयं यहाँ पर रहने के लिए कोई भी स्थान पसंद कर सकते है यहाँ पर बड़ी संख्या में लॉज और होटल हैं। 

मंसूरी के मुख्य स्थल : 

लाल टिब्बा व नहाता इस्टेट : लाल टिब्बा मंसूरी का सबसे ऊंचा पहाड़ी स्थल है यही पर नहाता इस्टेट है जो एक ३०० एकर की निजी सम्पत्ति है। यहाँ से पुरे शहर और दूर स्थित पहाड़ी चोटियों का अद्भुत नजारा दीखता है।

लाल टिब्बा 


गन हिल : गन हिल मंसूरी का दूसरी सबसे ऊँची चोटी है जो लगभग ६,६४० फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ के लिए एक केबल कर भी है जिसका नजारा आपको रमणीय लगेगा। 

गन हिल 


कैम्पटी फॉल व लेक मिस्टी : यह खूबसूरत झरना मंसूरी से १५ किमी के दूरी पर स्थित है जिसे हम ट्रैकिंग के द्वारा घूमते है यही कैम्पटी फॉल से ५ किमी पहले हम लेक मिस्टी के नज़ारे ले सकते हैं।

कैम्पटी फॉल 


मिस्टी लेक


मुन्सिपल गार्डेन : यहाँ पर एक सुन्दर बगीचा भी है जो पहाड़ियों के मध्य स्थित एक सुन्दर स्थान है। रंग- बिरंगे  फूलों से सजा यह सुंदर बाग़ीचा आपका मन मोह लेगा। 

मुन्सिपल गार्डेन 


मंसूरी लेक : मंसूरी-देहरादून रोड पर ५ किमी पहले यहाँ पर एक लेक है जिसमे आप आराम से पैदल बोट का मज़ा ले सकते हैं। 


मंसूरी लेक 


No comments:

Post a Comment