Pages

Pages

Pages

यूपी-राजस्थान में आंधी ने ली दर्जनों जान

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बुधवार शाम आई आंधी में मरने वालों की संख्या 94 तक पहुंच गई है। वहीं, उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से कई जगह भूस्खलन की खबर है, जिसकी वजह से सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। पिछले हफ्ते केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले थे और तीर्थ यात्रियों का उत्तरखंड जाना शुरू हो गया था।
उत्तर प्रदेश के सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 62 लोगों की मौत हुई है, जबकि 51 लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा 36 लोगों की मौत आगरा में हुई। इसके अलावा बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत, फिरोज़ाबाद, रायबरेली और उन्नाव जिले भी तेज आंधी से बुरी तरह प्रभावित रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी तरफ, राजस्थान में अब तक 35 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। राजस्थान में भरतपुर जिले में 17, धौलपुर में 9 और अलवर में 9 लोगों की मौत हुई है।

No comments:

Post a Comment