Pages

Pages

Pages

गंगा आरती पर लगा ग्रहण!!

सूतक के कारण बदला महा आरती का समय, भक्त-पर्यटक बने इस विशेष अवसर के साक्षी 

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर संध्या के समय होने वाली विश्वप्रसिद्ध मां गंगा की महाआरती आज (शुक्रवार) को दिन में सम्पन्न हुई। आरती दोपहर लगभग 1 बजे शुरू हुई। आज चंद्रग्रहण होने के कारण आरती के समय में यह बदलाव किया गया। हिंदू धर्मानुसार चंद्रग्रहण के नौ घंटे पूर्व सूतक लग जाता है, आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर सूतक लग गया, जिस काल में पूजा-अर्चना नहीं करते हैं।
इस भव्य महाआरती को देखने के लिए गंगा घाट पर पर्यटक और श्रद्धालु जुटे। दोपहर को हुई आरती में घंटे-घड़ियाल और डमरुओं की डम डम ने अनूठा समा बांध दिया।
गंगा स!
7 जुलाई को भी बना था ऐसा संयोग
पिछले वर्ष 7 जुलाई को भी ऐसा ही संयोग बना था, जिसके बाद गंगा आरती दोपहर 12 बजे करवाई गयी थी। गौरतलब है कि सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण आज रात 11 बजकर 54 मिनट से लगकर शनिवार सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। 

No comments:

Post a Comment