Pages

Pages

Pages

राजनीतिक सुर्खियां...

असम में भारतीय कौन पर फैसला आज

असम में आज नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन का अंतिम ड्राफ्ट जारी किया जाएगा. इसके चलते पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं। एहतियातन सीआरपीएफ की 220 कंपनियों को भी तैनात कर दिया गया है। एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हाजेला के मुताबिक मसौदे को ऑनलाइन और समूचे राज्य के सभी एनआरसी सेवा केन्द्रों (एनएसके) में सुबह दस बजे प्रकाशित कर दिया जाएगा। इससे पहले इसे दोपहर तक जारी करने की बात हो रही थी। उन्होंने बताया कि एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नाम, पते और फोटोग्राफ होंगे जो 25 मार्च, 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समूचे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राहुल ने PM को बताया ‘आश्वासन बाबू’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की शासन व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम के देश में बार-बार शासन व्यवस्था में सुधार पर जोर देने पर तंज कसते हुए कहा कि ‘सुशासन’ और ‘बेटी बचाओ’ उनके लिए केवल नारे हैं और इनका वास्तविकता से कुछ लेना-देना नहीं है।
राहुल ने प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया कि ‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी। हमने सुना है कि जिसको चुना है, उसने‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ नारा ही दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका आश्रय में लड़कियों के साथ दुष्कर्म के बारे में अखबार में छपी खबर को भी पोस्ट किया है। 
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उद्योपतियों की विकास के निर्माण में अहम भूमिका है और उन्हें चोर-लुटेरा कहकर अपमानित करना पूरी तरह से गलत है। मोदी ने कहा कि विपक्षी दल अक्सर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हैं। यह आरोप सही है अगर विकास को बढ़ाने के लिए मजदूर, कारीगरों की मेहनत काम करती है और इसमें देश के उद्योगपतियों की अहम भूमिका होती है। अगर हम उनको अपमानित करेंगे, चोर-लुटेरा कहेंगे तो यह पूरी तरह से गलत है।

अन्ना हजारे फिर सरकार के विरोध में करेंगे भूख हड़ताल

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि वह केंद्र में लोकपाल की नियुक्ति
में विलंब के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ दो अक्तूबर से भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उनके अभियान में उनका साथ दें। हजारे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के अपने गांव रालेगण सिद्धि में दो अक्तूबर, महात्मा गांधी की जयंती से भूख हड़ताल करूंगा।

करुणानिधि की तबीयत में सुधार, अस्पताल के बाहर जमा समर्थक

डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि की  हालत में सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल की तरफ से रात में जारी हेल्थ बुलेटिन में करुणानिधि की हालत में सुधार के संकेत की बात कही गई है। इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कोयंबटूर में सोमवार को होने वाली अपनी बैठक रद्द कर दी है और वह चेन्नई के लिए लौट गए हैं। वहीं, राज्यभर के डीएमके कार्यकर्ता चेन्नई में जुटने लगे हैं और अस्पताल के बाहर से समर्थकों के रोने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

दिल्ली “ड्रामा”
रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल ने सीसीटीवी पर एलजी अनिल बैजल की बनाई समिति की रिपोर्ट फाड़ दी। उन्होंने पहले जनता से पूछा ''तो इस रिपोर्ट का क्या करें?'' जनता से आवाज आई 'फाड़ दो'। इसके बाद केजरीवाल ने कहा ''जनता की मांग है कि इस रिपोर्ट को फाड़ दो तो जनता जनार्दन है, लोकतंत्र है' और ये कहते हुए केजरीवाल ने रिपोर्ट फाड़ दी। केजरीवाल का आरोप है कि एलजी अनिल बैजल की बनाई इस समिति की रिपोर्ट दिल्ली में लाइसेंस राज को बढ़ाएगी। केजरीवाल के लगाए आरोप पर एलजी हाउस ने बयान जारी करके कहा है कि 'व्यक्तियों की गोपनीयता पर घुसपैठ और उससे समझौता करके सीसीटीवी के दुरुपयोग के उदाहरणों सामने आए हैं। निगरानी कैमरा सिस्टम को किसी की निजता उल्लंघन करने वाला जरिया बन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, जिसको सुप्रीम कोर्ट में भी मौलिक अधिकार माना है। इन्ही कारणों से बाकी पूरी दुनिया में सीसीटीवी के नियमितीकरण या इंस्टालेशन और आपरेशन की नीति बनी हुई है।'

No comments:

Post a Comment