Pages

Pages

Pages

चुनावों से पहले लोगों को लुभाने का प्रयास: GST रेट में कटौती


माना जा रहा हैं कि आने वाले कुछ राज्यों और केंद्र के चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 100 वस्तुओं और सेवाओं पर GST कम कर दिया हैं। हलाकि सरकार का कहना हैं कि टैक्स कलेक्शन में बढ़ोत्तरी होने के अनुमान पे आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखकर सरकार ने GST के सुचारु रूप से लागू हो जाने से सरकार ये फायदे आम जनता को पंहुचा रही हैं।

28 % के टैक्स स्लैब में 49 वस्तुओं में से इस टैक्स रिडक्शन के बाद अब कुछ ही वस्तुओं रह जाएगी। वित्त मंत्री ने इस बाबत ट्वीट करके बताया कि इस 'सरकार का प्रयास हैं कि सबसे अधिक टैक्स स्लैब में केवल वो ही वस्तुएं या सेवाए रहे जो लक्ज़री या स्वास्थ को नुक्सान पहुंचने वाली हैं।'

नई व्यवस्था में सेनिटरी नैपकिन, फोर्टिफाईड मिल्क, पत्थर पे तराशी मुर्तिया, मार्बल और लकड़ी, और फूल झाड़ू बनाने के कच्चे माल पर को टैक्स नहीं होगा।  रेफ्रिजरेटर, वाशिंगमशीन, परफ्यूम, पेंट, टीवी, मिक्सर और जूसर ग्राइंडर और वॉटर हीटर पर अब 28 % की जगह अब 18 % टैक्स होगा। 

सरकार ने हस्तकला के सामानो पर भी लोगो को राहत देने का प्रयास किया हैं। इस टैक्स रिडक्शन के बाद केंद्र और राज्य सरकारों को राजस्व में 8000 से 10000 करोड़ रूपए के वार्षिक घाटे का अनुमान हैं।  
◾◾◾

No comments:

Post a Comment