Pages

Pages

Pages

उस को जुदा हुए भी जमाना बहुत हुआ


उस को जुदा हुए भी जमाना बहुत हुआ,
अब क्या कहें ये किस्सा पुराना बहुत हुआ। 

ढलती न थी किसी भी जतन से शब-ए-फिराक,
ऐ मर्ग-ए-ना-गहाँ तिरा आना बहुत हुआ। 

हम खुल्द से निकल तो गए हैं पर ऐ खुदा, 
इतने से वाकिए का फसाना बहुत हुआ। 

अब हम हैं और सारे जमाने की दुश्मनी, 
उस से जरा सा रब्त बढ़ाना बहुत हुआ। 

अब क्यूँ न जिंदगी पे मोहब्बत को वार दें,
इस आशिकी में जान से जाना बहुत हुआ। 

अब तक तो दिल का दिल से तआ'रुफ न हो सका,
माना कि उस से मिलना मिलाना बहुत हुआ।

क्या क्या न हम खराब हुए हैं मगर ये दिल,
ऐ याद-ए-यार तेरा ठिकाना बहुत हुआ। 

कहता था नासेहों से मेरे मुँह न आइयो, 
फिर क्या था एक हूं का बहाना बहुत हुआ ।

लो फिर तेरे लबों पे उसी बेवफा का जिक्र, 
अहमद-'फराज' तुझ से कहा न बहुत हुआ।
■ अहमद फराज

No comments:

Post a Comment