Pages

Pages

Pages

काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे सीएम, गूंजा ‛हर हर महादेव’


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सावन के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। इस मौके पर कांवड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया और उन्होंने ‛हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ सीएम को स्वागत किया। बाबा विश्वनाथ
की पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता काशी को उसका खोया हुआ सनातनी गौरव फिर से लौटाने की है। सरकार की ओर से  काशी के धार्मिक गौरव को फिर से समूचे विश्व पटल पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि विश्वनाथ मंदिर में पहले कि अपेक्षा व्यवस्था अच्छी है। सावन के महीने में यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा देखने का आज मुझे मौका मिला और बाबा का दर्शन भी हो गया।

फुल एक्शन में दिखे सीएम
अपने बदले हुए दौरे के साथ संक्षिप्त समय लेकर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में फुल एक्शन में दिखे। वाराणसी के विकास कार्य में हीलाहवाली कर रही दो कार्यदायी संस्थाओं पर FIR दर्ज करने के मुख्यमंत्री
ने आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्थाओं के दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है।

वकीलों को दिया भरोसा, “कहीं नहीं जाएगी कचहरी”
रविवार को चंदौली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम वाराणसी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने चौबेपुर जाकर मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने कचहरी परिसर के स्थांनानतरण के विरोध में आंदोलन कर रहे सेंट्रल बार व बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं को आश्वा‍सन दिया कि बनारस कचहरी का स्‍थानांतरण कतई नहीं होगा, अब जिला जेल में इसका विस्तार किया जाएगा। ये जानकारी बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश मिश्रा ने दी है। इसके अलावा अधिकारियों और विशिष्टजनों के साथ मुख्यमंत्री ने वाराणसी के विकास कार्यों और उसकी प्रगति पर चर्चा की।
■ काशी पत्रिका

No comments:

Post a Comment