Pages

Pages

Pages

चंदौली में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दो दर्जन सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

वाराणासी से सटे चंदौली में आज बीजेपी की आयोजित रैली से पहले बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। बीजेपी कार्यकर्ता जब जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान उनकी सपा कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हो गई। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प को देखते हुए पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई सपा नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक धरने पर बैठ गए।  मौके पर भारी तदद में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह
उधर, मुगलसराय जंक्शन आज से औपचारिक रूप से “दीनदयाल उपाध्याय”हो गया। इस मौके पर बीजेपी की ओर से आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “उत्तर प्रदेश में केंद्र के सहयोग से योगी सरकार बढ़िया कार्य कर रही है।” रैली में यूपी के सीएम सहित बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे।
■ काशी पत्रिका

No comments:

Post a Comment