Pages

Pages

Pages

वाराणसी Updates

15 अगस्त से गंगा की लहरों पर दौड़ेगा काशी का पहला हाईटेक क्रूज

भारत की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाने वाली वाराणसी में दर्शन-पर्यटन के
लिहाज से बड़ी संख्या में देश के अलावा विदेश से भी लोग आते हैं। जो यहाँ दर्शन-पूजन के अलावा घाटों पर जाकर नौका विहार का लुत्फ उठाते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। गंगा की लहरों पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रूज “अलकनंदा” दौड़ने वाली है। 15 अगस्त से हर दिन क्रूज यहां आने वाले पर्यटकों को गंगा की सैर कराएगा। इस क्रूज में जलाभिषेक और गंगा पूजन भी कर सकते हैं और क्रूज में पार्टी की भी व्यवस्था है।
कोलकता में तैयार किया गया है और प्राइवेट नॉर्डिक क्रूज लाइन इसका संचालन बनारस में करेगी। इस बारे में कंपनी के डायरेक्टर मनोज पोद्दार ने बताया कि क्रूज में सेफ्टी फीचर पर बहुत ध्यान रखा गया है। इसका इंजन 450 हॉर्स पॉवर का है। इसके साथ ही एक सर्विस बोट भी है। यह सर्विस बोट इमरजेंसी में लाइफ बोट का काम करेगी। यह पूरी तरह से साउंड प्रूफ है, जिसके भीतर 2000 स्क्वायर फीट की जगह है। डेक पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड है। इसे सेमीनार और पार्टी हाल की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। वाराणसी की धार्मिक आस्था के चलते क्रूज पर कोई भी ऐसा खान-पान इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा जो इसके अनुरूप न हो।
किराया और क्षमता
2 घंटे की क्रूज राइट के लिए प्रति व्यक्ति 750 रुपये प्लस जीएसटी की रकम ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये चुकानी होगी। 60 लोगों के नीचे और 30 लोगों
के ऊपर बैठने की क्षमता वाला ये क्रूज अस्सी घाट से टूरिस्ट्स को लेकर राजघाट तक जाएगा और फिर वहां से वापस आएगा। इस दौरान टूरिस्ट्स को घाटों के दर्शन के अलावा जगह-जगह होने वाली विश्व-प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखने को मिलेगी।

ममता बनर्जी के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में मामला 
वाराणसी के खुशहाल नगर के रहने वाले एडवोकेट कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 सितंबर 2018 तय की है। कमलेश चंद्र ने बताया कि एनआरसी मुद्दे पर ममता बनर्जी ने हाल ही में बयान दिया था कि 40 लाख गैर भारतीय बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकाला गया तो भारत में गृह युद्ध शुरू हो जाएगा। साथ ही केन्द्र सरकार को चेतावनी दी थी कि इस तरह की कार्रवाई अगर पश्चिम बंगाल में होती है तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि इस बयान से देश की सुरक्षा, संरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि बयान की मीडिया रिपोर्ट को कोर्ट में जमा किया है।
        
छात्राओं ने ली प्लास्टिक के बहिष्कार की शपथ
  
प्लास्टिक इस्तेमाल के विरुद्ध सामाजिक संस्था  सुबह- ए-बनारस क्लब एवं लक्ष्मी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे जन- जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को मैदागीन स्थित श्री हरिश्चन्द्र बालिका इंटर  कॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ० अशोक कुमार राय के संयुक्त नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं को करीब पांच सौ जुट से बने थैले बाटे गए और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि बनारस जिला प्रशासन की ओर से प्लास्टिक बंदी के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया गया है, उसके बाद किसी के पास से प्लास्टिक मिलने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, अशोक कुमार राय, प्रधानाचार्या प्रियंका तिवारी, जिला सहकारी सहित अन्य उपस्थित रहें।

वाहन चेकिंग में धराए चेन छिनैत 

रामनगर(वाराणसी) पुलिस की ओर से पीएसी त्रिमुहानी के पास दुर्गा मंदिर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ करने पर युवकों ने वाराणसी के कई थाना क्षेत्रों में चेन स्नैचिंग करने की बात कबूल की। सीओ कोतवाली बृजनंदन राय ने बताया कि एसएसआई महमूद आलम अंसारी, एसआई अजय प्रताप सिंह व अनिल कुमार के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी दोनों लुटेरों को पकड़ा गया। दोनों ने लंका में दो,भेलूपुर में एक तथा चेतगंज थाना क्षेत्र में एक  चेन स्नैचिंग की बात स्वीकारी। इनके पास से 83 सौ रुपये भी बरामद किया गया है, जो माल बेचने के बाद हुए खर्च के बाद बचा हुआ था। पकड़े गए दोनों रामनगर थाने के सूजाबाद निवासी लक्ष्मण साहनी व गोलाघाट निवासी त्रिलोकी चौहान है।
■ काशी पत्रिका


No comments:

Post a Comment