Pages

Pages

Pages

मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता


मैं आसमां पे बहुत देर रह नहीं सकता,
मगर यह बात जमीं से तो कह नहीं सकता।

किसी के चेहरे को कब तक निगाह में रक्खूं,
सफर में एक ही मंजर तो रह नहीं सकता।

यह आजमाने की फुर्सत तुझे कभी मिल जाये,
मैं आंखों-आंखों में क्या बात कह नहीं सकता।

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।

लगा के देख ले, जो भी हिसाब आता हो,
मुझे घटा के वह गिनती में रह नहीं सकता।

यह चन्द लम्हों की बेइख्तियारियां* हैं ‘वसीम’,
गुनाह से रिश्ता बहुत देर रह नहीं सकता।
*बेइखितयारियां- काबू न होना
■ वसीम बरेलवी

No comments:

Post a Comment