Pages

Pages

Pages

एक दिन हिंदी दिवस


अपने को आता है
बस इसमें ही रस
वर्ष में मना लेते
एक दिन हिंदी दिवस

मानसिकता पूर्णतया:
इंगलिश की है
'लवली एटीकेट' से 'लव'
'प्यार फारेन डिश' से है
अपना पप्पू 'टाप' है
इस साल 'कोचिंग क्लास' में
अब तो नाता उसके 'फ्यूचर'
और उसके 'विश' से है
हिंदी का 'स्कोप' क्या है?
रह गया है कहाँ लस
यही क्या कम है मना
लेते हैं हम हिंदी दिवस
■ खाक बनारसी

No comments:

Post a Comment