![]() |
| (चित्र साभार) |
दरअसल, प्रियंका ने पिछले दिनों ही अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसे देखकर यह अफवाह तेजी से फैल गई है। फ्लाइट में बैठीं प्रियंका की इस तस्वीर में मंगलसूत्र जैसा उनके हाथ में दिख रहा है, जिसे लेकर गपशप का बाजार गर्म है कि प्रियंका परिणय सूत्र में बंध गई हैं। हालही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था, 'शादी योजना से नहीं होती, बल्कि सही व्यक्ति की तलाश की जरूरत होती है। अगर मुझे सही व्यक्ति मिल जाएगा, तो मैं तुरंत शादी कर लूंगी।' अब यह तो प्रियंका ही बता सकती हैं कि यह केवल फैशन एक्सेसरीज है या फिर वाकई उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है।



No comments:
Post a Comment