गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव पर हमला, पुलिस ने बचाई जान - Kashi Patrika

गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव पर हमला, पुलिस ने बचाई जान



गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर पूनम यादव पर शनिवार को हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूनम सुरक्षित हैं। मारपीट में उनके रिश्तेदार सहित दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। वाराणसी पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शहर से 30 किमी दूर रोहनियां थाना क्षेत्र के मुंगवार गांव में हुई। पूनम मुंगवार में अपनी बुआ से मिलने गयी थीं। वापस लौटते समय गांव के बाहर हमला हुआ। पुलिस की मदद से पूनम सुरक्षित थाने पहुंचीं। उधर, हमलावरों ने पूनम के चाचा की कार और साथियों की चार बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया।
पूनम के फूफा कैलाश यादव का गांव के लुल्लुर यादव से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। शनिवार की सुबह सात बजे दोनों पक्षों में हल्की नोकझोंक हुई थी। पूनम शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे कार से अपनी बुआ मंजू यादव से मिलने मुंगवार पहुंची थीं। उनके साथ चार बाइक से रिश्तेदार व साथी भी थे। लगभग आधे घंटे मिलने के बाद पूनम अपने चाचा व साथियों के साथ लौटने लगीं। तभी गांव की सीमा पर लुल्लुर यादव के परिजनों से किसी बात को लेकर उसके फूफा से फिर नोकझोंक हो गयी। लुल्लर के समर्थन में प्रधानपति सहित काफी संख्या में अन्य लोगों को देख पूनम व साथी बाइक को छोड़ कार से राजातालाब पुलिस चौकी पर पहुंचे। इधर, हमलावरों ने बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के साथ गांव में पूनम के पहुंचने के बाद लोग मारपीट पर उतर आएं। पूनम का आरोप है कि विरोधी पक्ष बुआ व उनके बेटियों के साथ मारपीट करने लगे। बीच-बचाव के दौरान उन पर भी हमला हुआ। लेकिन पुलिस ने बचा लिया और रोहनियां थाने ले आई।

गांव में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर वहां क्यूआरटी व पुलिस बल लगा दिया गया है। कैलाश यादव के पक्ष से गुलाब यादव, संजय यादव, रामाश्रय यादव, निवासी दादूपुर तथा रामाश्रय यादव, आशीष यादव, नीतू यादव, पूजा यादव निवासी मुंगवार जबकि दूसरे पक्ष की ओर से लुल्लुर यादव, बुल्लूर यादव, शांति देवी, केसरा देवी, परदेसी आदि लोग घायल हुए हैं। सीओ सदर अंकिता सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment