आज के माहौल में जहाँ हर और विकास की बात हो रही और इसी के इर्द गिर्द चुनावों का निष्पादन भी हो रहा है ये लोकतंत्र ने लिए एक अच्छा संकेत है जो तेजी से देश को आगे की दिशा में लेजायेगा। निःसन्देश मोदी सरकार ने अनेको माध्यमों से विकास की दिशा में कई कदम उठाए है पर असली परीक्षा तब होगी जब ये सारी योजनाएँ जमीं पर फलीभूत होंगी। उससे पहले इन्हे जुमला कहना ही होगा ऐसा मेरा मानना है क्योकि वो कोई भी कार्य जो किया जा रहा हो पर उसका असली फायदा जब तक जनता तक नहीं पहुंच जाता प्रतयक्ष या परोक्ष रूप में जुमला ही होगा और विपक्ष इस को भुनाने का प्रयास अगर चुनावो में करता है तो मई उसे कोई बुराई नहीं मानता आखिर स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यही तो आवश्यक है की पक्ष का प्रतिपक्ष जनता के सामने खुले रूप में प्रस्तुतु हो।
रही बात आगे आने वाले चुनावों की तो मई इसमें भी भाजपा का ही समर्थन दिखाई दूंगा क्योकि मेरा मानना है की सकारात्मक राजनीति का निष्पादन कुछ हद तक आज भी भाजपा ही कर रही है।
ये लेखक के निजी विचार है।
- संपादकीय
रही बात आगे आने वाले चुनावों की तो मई इसमें भी भाजपा का ही समर्थन दिखाई दूंगा क्योकि मेरा मानना है की सकारात्मक राजनीति का निष्पादन कुछ हद तक आज भी भाजपा ही कर रही है।
ये लेखक के निजी विचार है।
- संपादकीय
No comments:
Post a Comment