सत्तर की हुईं जया - Kashi Patrika

सत्तर की हुईं जया


अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहशांह’ की राइटर हैं जया बच्चन, शूटिंग के दौरान बनने वाली थीं मां


बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन उम्र के सत्तरवें पड़ाव पर हैं, हालांकि, जया बच्चन पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म 'शोले' की शूटिंग और रिलीज के दौरान जया बच्चन मां बनने वाली थीं, इसके बावजूद भी जया ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी।


15 साल में फिल्मी करियर की शुरुआत

जया का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ था। जया ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में ही कर दी थी। जया ने निर्देशक सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर'(1963) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। जया बच्चन का रियल नाम जया भादुड़ी है।

अमिताभ से मुलाकात
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की मुलाकात फिल्म 'एक नजर' के दौरान हुई थी। इसी फिल्म के बाद जया और अमिताभ के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। साल 1973 में जया बच्चन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं।

'शहंशाह' की लेखिका
इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहशांह' को जया बच्चन ने ही लिखा था।



साथ- साथ फिल्में
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'बंसी बिरजू' में काम किया था, इसके अलावा 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके-चुपके', 'शोले' और 'कभी खुशी और कभी गम' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।



  • मशहूर अभिनेता डैनी का रियल नाम शेरिंग फैंटसो था, लेकिन जया बच्चन ने उन्हें 'डैनी' नाम दिया था।



  • फिल्म 'वादा रहा' में पूनम ढिल्लो और टीना मुनीम की आवाज जया बच्चन ने डब की थी, यही कारण है कि फिल्म में एक ही आवाज सुनाई देती है।



  • जया बच्चन को आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'सनग्लास' में नजर आई थीं। 



  • जया बच्चन को साल 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।


फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)

No comments:

Post a Comment