जनता से “1 पैसे” का मजाक - Kashi Patrika

जनता से “1 पैसे” का मजाक


विकास और “अच्छे दिन” के वादे के साथ जनता का भरोसा जीतने वाली केंद्र सरकार उस वक्त जनता से मजाक करती महसूस हुई, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 पैसे की कटौती की घोषणा की गई। 

पिछले 16 दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से परेशान आम जन खासकर मध्यम वर्ग को थोड़ी सी राहत की खबर मिली, जब आज सुबह इंडियन ऑयल ने घोषणा की थी कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे की कटौती की गई है, लेकिन बाद में बताया गया कि यह आंकड़ा सिर्फ एक पैसा है। कीमत में यह कटौती न सिर्फ निराशाजनक रही, बल्कि यह “1 पैसे” का मजाल महसूस हुई। हालांकि, सरकार विश्व बाजार में तेल की बढ़ती कीमत की दुहाई दे रही है, जबकि विपक्ष का कहना है कि सरकार जितना कह रही है, उससे ज्यादा टैक्स लोगों से बढ़ते दाम के नाम पर वसूल चुकी है। विपक्ष का यह भी कहना है कि जीएसटी के दायरे में पेट्रोल-डीजल को लाने से दाम कम हो जाएंगे।

16 दिन से बढ़ रहे हैं दाम
सोलह दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से आम लोग परेशान हैं। 14 मई से कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। उससे पहले कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं थी, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 3.8 रुपये और डीजल में 3.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। ईंधन की कीमत राज्यों के स्थानीय करों के हिसाब से बदलती हैं। सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कीमतें सबसे कम हैं, जबकि मुंबई में सबसे ज्यादा है।

सरकार की सफाई
पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर लगातार जनता और विपक्ष का विरोध झेल रही केंद्र सरकार की ओर से हालही में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सरकार इस परिस्थिति से निपटने के लिए जल्दी ही समाधान निकालेगी। 1 पैसे की कटौती को लेकर घिरी सरकार ने सफाई दी है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल फौरी राहत दी गई है, दीर्घकालिक राहत पर विचार किया जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल पर केरल में सरकार मेहरबान 
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ कम करने के लिए केरल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले स्टेट टैक्स को खत्म कर दिया है। राज्य की कैबिनेट बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। केरल की स्थानीय मीडिया “मलयाला मनोरमा” के मुताबिक, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल से टैक्स हटाने पर आपसी सहमति बनी। इससे कीमत एक रुपये कम होंगे। पेट्रोल-डीजल की नई दरें 1 जून से लागू होंगी। केरल में फिलहाल पेट्रोल के दाम 82.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.19 रुपए प्रति लीटर हैं।

राहुल का पीएम पर तंज
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लिखा डियर PM, आपने पेट्रोल-डीजल पर 1 पैसे की कटौती की। यदि यह आपका एक शरारत का विचार है, तो यह बचकाना है. राहुल गांधी ने आगे लिखा एक पैसे की कटौती, मेरे #FuelChallenge का उपयुक्त जवाब नहीं है।

भारत का GDP ग्रोथ घटने का अनुमान
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार को एक और तगड़ा झटका लगा है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत का 2018 का ग्रोथ अनुमान घटाया है। 2018 के लिए मूडीज ने ग्रोथ अनुमान 7.5 फीसदी से घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया है। हालांकि, 2019 का ग्रोथ अनुमान 7.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। मूडीज ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और कड़े वित्तीय हालातों को देखते हुए यह कदम उठाया है। उसका कहना है कि तेल की बढ़ती कीमतों से ग्रोथ को झटका लग सकता है।

- सोनी सिंह

No comments:

Post a Comment