गर्मी में बच्चों का स्कूल बंद होने के कारण मुंबई में बसे उत्तर भारतीय इन्हीं दिनों अपनों से मिलने यूपी आते हैं, जिससे ट्रेन में भीड़ भी बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में कई परिवारों को रेलवे टिकट न मिलने के कारण घर आने की योजना स्थगित करनी पड़ती है. लोगों की परेशानी को देखते हुए मुंबई की संस्था 'उत्तर भारतीय महा पंचायत' की ओर से उत्तर भारतीयों के लिए मुंबई से वराणसी तक की बस सेवा शुरू की गई है. "महा पंचायत" के उपाध्यक्ष अनुपम दुबे ने बताया कि यह बस एसी स्लिपर व अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिससे आसानी से इतना लम्बा सफर तय किया जा सकता है. हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग, टीवी,म्यूजिक सिस्टम है। उन्होंने बताया कि बस सप्ताह में एक बार मुंबई से वराणसी की आएगी। एक दिन में चार से पाँच बसों का संचालन किया जायेगा।
महा पंचायत की पहली बस को एनसीपी नेता श्रीकांत मिश्रा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संगठन के अजय दुबे,योगिता दुबे,अशोक दुबे ने पूजन के बाद रवाना किया। इस मौके पर महा पंचायत के विनय दुबे, अनुपम दुबे, श्रीकांत मिश्रा, बाबुलनाथ दुबे,चंदन सिंह,आनंद दुबे आदि मौजूद रहे।इन जगहों से गुजरेगी बस
यह बस बोरीवली से सोमवार शाम 7 बजे निकलकर तीन हाथ नाका ठाणे,कल्याण फाटा, नासिक, इन्दौर, भोपाल, सतना, झांसी होते हुए इलाहाबाद, हड़िया, औराई और वराणसी पहुंचेगी। बस के वापसी रुट में थोड़ा फेरबदल किया गया है,जिससे आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर के यात्री को भी सुविधा मिल सके. वापसी में बस वराणसी से निकलकर जौनपुर, वाजिदपुर,पालटेक्निक चौराहा होते हुए, मड़ियाहूं, औराई पहुंच जीटी रोड से इलाहाबाद पहुंचेगी।
धन्यवाद
ReplyDelete