नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट भारत पहुँचे - Kashi Patrika

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट भारत पहुँचे

प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल हुए नीदरलैंड के दौरे के जबाब में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज भारत के दौरे पर पहुँचे। रूट के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल में उप प्रधानमंत्री करोला सचौटेन, वैश्विक व्यापर संवर्धन मंत्री सिग्रिड काग, मूलभूत संरचना और जल मंत्री कोरा वान नियुवेनहुइज़ेन और स्वास्थ मंत्री केर ब्रूनो ब्रुइन्स शामिल हैं।

विदेश विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रूट ने आज पहले दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की इसके बाद भारत-डच सीईओ फोरम में शिरकत की। रूट के साथ २३० व्यापर प्रतिनिधि हिस्सा ले रहें है जिसमे १३० कम्पनिया रजिस्टर्ड हैं। मुख्य रूप से इसमें एग्रीफूड, हॉर्टिकल्चर,लॉजिस्टिक्स,शिक्षा,स्मार्ट सिटी, जल,स्वस्थ इत्यादि से जुड़ी कम्पनिया हैं। रूट ने क्लीन गंगा मिशन इवेंट में भी भाग लिया। देर रात वो बैंगलोर के लिए रवाना हो जाएंगे।

बंगलौर में रूट गवर्नर वजुभाई वाला से मुलाकात करेंगे और इसरो के सेंटर पर जाएंगे। ये मार्क रूट की २०१५ से दूसरी भारत यात्रा है और २०१७ में पुनः प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली।

No comments:

Post a Comment