मोदी की शिकायत ले राष्ट्रपति दरबार पहुंचे मनमोहन - Kashi Patrika

मोदी की शिकायत ले राष्ट्रपति दरबार पहुंचे मनमोहन

मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पीएम नरेंद्र मोदी की लिखित शिकायत कर उन्हें चेतावनी देने की मांग की है।
 
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पीएम नरेंद्र मोदी की लिखित शिकायत की है। मनमोहन सिंह ने चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति से पीएम मोदी को चेतावनी देने की मांग की है। पूर्व पीएम का कहना है कि प्रधानमंत्री धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जो उनकी पद एवं गरिमा के अनुरूप नहीं है। पूर्व पीएम ने मांग की है कि राष्ट्रपति इस मामले में पीएम को वॉर्निंग दें।
मनमोहन सिंह की दो पेज की चिट्ठी में लिखा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत पीएम मोदी ने 6 मई को हुबली में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेताओं के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था। मनमोहन सिंह ने चिट्ठी में 6 मई को हुबली (कर्नाटक) की चुनावी रैली की चर्चा की है, जिसमेँ प्रधानमंत्री ने कहा था, ”कांग्रेस के नेताओं कान खोलकर सुन लो अगर सीमाएं पार करोगे तो ये मोदी है, लेने के देने पड़ जाएंगे।”
इस चिट्ठी पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के भी हस्ताक्षर हैं।

No comments:

Post a Comment