काशी सत्संग: ईश्वर भाव के भूखे हैं - Kashi Patrika

काशी सत्संग: ईश्वर भाव के भूखे हैं


एक बार नारद मुनि आकाशमार्ग से वैकुण्ठ की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने धरती पर तपस्या करते एक मुनिवर को देखा, तो सोचा क्यों न कुछ क्षण ठहर कर सत्संग का लाभ लिया जाए। देवर्षि नारद को पहचान कर संत अत्यंत प्रसन्न हुए और यथाशक्ति उनकी आवभगत करने लगे। फिर उनसे उधर से गुजरने का कारण पूछा, तब देवर्षि ने बताया कि वे श्री नारायण के दर्शन के लिये वैकुण्ठ जा रहे हैं। यह सुनकर महात्मा कुछ सोचने लगे।
उन्हें चिंतित देखकर नारद ने पूछा- “क्या हुआ, महात्मन्!! क्या सोचने लगे..? कोई समस्या है तो मुझे बताएं। शायद मैं कुछ समाधान कर सकूं।”
मुनिवर बोले- “देवर्षि! समस्या तो ऐसी कुछ नहीं। बस सोच रहा था इतने वर्ष हो गए श्री नारायण के दर्शनार्थ तपस्या करते; ना जाने क्या कमी रह गई जो प्रभु ने अब तक दर्शन नहीं दिया।” देवर्षि नारद बोले- “धैर्य रखें। सब उत्तम ही होगा।”
मुनि बोले, “आप आज श्री नारायण के पास जा रहे हैं, तो प्रभु तक मेरा एक संदेश पहुँचा कर उसका उत्तर ला देंगे।” देवर्षि नारद बोले- “अवश्य, कहिये क्या संदेश है?”
मुनि बोले- “आप बस इतना पूछियेगा कि क्या प्रभु मुझे कभी दर्शन देंगे?” देवर्षि नारद बोले- “अच्छी बात है, मैँ आपका संदेश प्रभु को सुना कर उत्तर लेकर इसी मार्ग से लौटूंगा। आप तब तक धैर्य से प्रतिक्षा करें। अब विदा लेता हूँ।”
इतना कह देवर्षि नारद चले गए और मुनि वहीं उनके लौटने की राह देखने लगे। नारद वैकुण्ठ पहुँचे और श्री नारायण के दर्शन कर लौटने लगे, तो उन्होंने महत्मा का संदेश प्रभु को सुनाया।
प्रभु बोले- “आप उनसे कह दीजियेगा कि वे जिस पेड़ के नीचे बैठ कर तपस्या करते हैं उसमें जितने पत्ते हैं, उतने जन्मों के बाद उन्हें दर्शन मिलेगा।” नारद उत्तर सुनकर वैकुण्ठ से लौट आए। मुनि के आश्रम आए तो देखा वे प्रतिक्षा में हैं। मुनि के पूछने पर देवर्षि बोले- “प्रभु ने कहा है कि आप जिस वृक्ष के नीचे बैठ कर तपस्या करते हैं, उसमें जितने पत्ते हैं। आपके उतने जन्मों के बाद आपको प्रभु का दर्शन मिलेगा।”
मुनि के कान में सिर्फ उनका आखिरी शब्द ‘दर्शन मिलेगा’ पड़ा और मुनि भावविह्वल हो उठे। वे ‘मुझे प्रभु मिलेंगे’, ‘मुझे दर्शन मिलेगा’ कह-कहकर नाचने लगे। अचानक देवर्षि नारद ने देखा श्री नारायण देव प्रकट हो गए हैं। वे हैरत में पड़ गए।
देवर्षि से रहा न गया तो प्रभु से बोले- “प्रभु! यह क्या आपने तो मुझे झूठा ही ठहरा दिया। आपने मुझसे कहा कि अभी इस पेड़ के पत्तो जितने जन्मों के बाद आप दर्शन देंगे, लेकिन आप तो मेरे पीछे-पीछे ही आ गए। ऐसा कैसे हो गया प्रभु!!”
प्रभु बोले- “देवर्षि! मैंने सत्य कहा था, वास्तव में तब ये मुनि जिस भावावस्था से तपस्या कर रहे थे, उससे उन्हें उतने जन्मों के बाद ही दर्शन मिलने वाला था। पर अभी तुम्हारे मुँह से मेरे दर्शन प्राप्ति का समाचार सुन वह एक क्षण में ही हृदयस्थ भावों के चरम पर पहुँच गए सो उनके सभी जन्मों की बाधा तत्काल ही दूर हो गई और मुझे आना पड़ा।”

अर्थात्, प्रभु मात्र ऊपरी कर्मकाण्ड को देख कर फल नहीं देते हैं, वो हृदय के भाव को देखकर फल देते हैं।
ऊं तत्सत...


No comments:

Post a Comment