वाजपेयी ने शरीफ से कहा,“दोस्ती के बदले आपने कारगिल दिया...” - Kashi Patrika

वाजपेयी ने शरीफ से कहा,“दोस्ती के बदले आपने कारगिल दिया...”

कारगिल विजय दिवस: कारगिल की दुर्गम चोटियों में लड़े गए युद्ध में पाकिस्तान को करारी मात देते हुए भारतीय सेना के 527 जवानों ने वीरगति पाई, जबकि 1300 से अधिक घायल हुए थे 

वाजपेयी ने नवाज शरीफ से करवाई दिलीप कुमार की बात
पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब "नाइदर अ हॉक नॉर अ डव" में कारगिल युद्ध का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि युद्ध के बीच एक दौर ऐसा भी आया जब वाजपेयी साहब ने शरीफ को फोन किया और बड़ी तल्ख आवाज में कहा कि हम तो आपके यहां लाहौर में दोस्‍ती का पैगाम लेकर आए थे लेकिन आपने तो बदले में हमको कारगिल युद्ध दिया। इसके बाद भारतीय पीएम ने फोन अभिनेता दिलीप कुमार को पकड़ा दिया। दिलीप कुमार ने तब शरीफ से कहा था, मियां साहब, आप हमेशा से ही दोनों मुल्‍कों के बीच अमन के बड़े पैरोकार रहे हैं, हमें आपसे ऐसी उम्‍मीद नहीं थी....।
कारगिल युद्ध के हीरो की कहानी, 48 पाकिस्तानियों को मारकर फहराया था तिरंगा

19 साल का हुआ कारगिल
कारगिल युद्ध को आज पूरे 19 साल हो गए हैं। 26 जुलाई 2018 को कारगिल युद्ध समाप्त हुआ था और भारत ने दुश्मनों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था। कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 18 हजार फीट की ऊंचाई पर मई 1999 को शुरू हुआ था। इस सशस्र संघर्ष में भारत के 527 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे और 1300 से अधिक घायल हुए थे। वहीं पाकिस्तान का कहना है कि उसके करीब 357 सैनिक मारे गए थे जबकि हकीकत यह है कि इस युद्ध में पड़ोसी देश के 3 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। 

No comments:

Post a Comment