बिजली गिराने वो थी आई...Happy Birthday Sri - Kashi Patrika

बिजली गिराने वो थी आई...Happy Birthday Sri

जन्मदिन विशेष॥ अपने 50वर्षीय लंबे फिल्मी करियर में कभी उन्होंने चांदनी बन गुदगुदाया, कभी चार्ली बन हंसाया, तो कभी “इंग्लिश-विंग्लिश” एवं “मॉम” के जरिये मां के अलग-अलग रूपों को चित्रित किया। फिल्मी पर्दे पर अपनी दमदार भूमिकाओं और बला की खूबसूरती से उन्होंने लाखों दिलों को अपना

कायल बना दिया। यही वजह है कि श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था। 90 के दशक में फिल्म हिट होने के लिए किसी भी पुरुष सुपस्टार से ज्यादा फिल्म में श्रीदेवी का होना महत्वपूर्ण हो गया। आज उनकी 55वीं सालगिरह पर उनसे जुड़ी कुछ बातें- 

♣ साल 1969 में आई एमए थिरुमुगम की 'थुनाइवान' श्रीदेवी की पहली फिल्म थी. इसमें श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.

♣ श्रीदेवी का वास्तविक नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था. पर्दे पर उनके लिए
श्रीदेवी नाम तय किया गया.

♣ सिर्फ 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने के. बालाचंदर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मोदरू मुदिचू में सुपरस्टार रजनीकांत के मां का किरदार निभाया था.

♣ उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सोल्हवां सावन' 1978 में रिलीज हुई थी. हालांकि उन्हें 1983 में आई मूवी 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली. यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

♣ अनिल कपूर और जितेंद्र के साथ श्रीदेवी की जोड़ी बेहद कामयाब रही. जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने 16 फ़िल्मों में काम किया जिनमें 13 कामयाब रहीं और तीन फ्लॉप.

♣ ‛सदमा' 1983 में रिलीज हुई थी. 'सदमा' के रोल के लिए श्रीदेवी को खूब सराहा गया. 'सदमा' तमिल फिल्म 'मूंदरम पिराई' की रीमेक थी.

♣ श्रीदेवी उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र और उनके बेटे सन्नी देओल दोनों के साथ काम किया है.

♣ नया कदम (1984), मक़सद (1984), मास्टरजी (1985) और नज़राना (1987) में राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी कामयाब रही.

♣ 1989 में आई चांदनी से श्रीदेवी को बेशुमार शोहरत मिली. उन्हें यश चोपड़ा की फ़ेवरिट हीरोइनों में शुमार किया गया. 'लम्हे' में यश चोपड़ा ने उन्हें एक बार फिर कास्ट किया.

♣ 'खुदा गवाह' (1992) में वो अमिताभ बच्चन के साथ डबल रोल में दिखीं. इससे पहले 'चालबाज़' (1989) में डबल रोल निभा चुकी थीं. कहते हैं कि काबुल में 'खुदा गवाह' दस हफ़्तों तक हाउसफुल चली थी. इसमें श्रीदेवी ने एक पठान लड़की का किरदार निभाया था.

♣ मिस्टर इंडिया (1987) शायद भारत की पहली साइंस फिक्शन सुपरहीरो फिल्म थी. सलीम-जावेद की पटकथा को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के एक दृश्य में श्रीदेवी ने ‛चार्ली चैपलिन’ का गेटअप बनाया, जिसे आज भी कई कलाकार दोहराते हैं.

♣ उन्होंने 'सदमा', 'खुदा गवाह', 'चांदनी', 'जुदाई', 'आर्मी', 'सरफरोश', 'लाडला' और 'गुमराह' समेत करीब 300 फिल्मों में काम किया.

♣ उन्होंने बोनी कपूर से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. उनकी दो बेटियां है जाह्नवी और खुशी कपूर.

♣ उन्होंने 'इंग्लिश विंग्लिश' से फिल्मों में फिर वापसी की और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिर 2017 में उनकी आखिरी मूवी 'मॉम' रिलीज हुई। इस साल 24 फरवरी को दुबई में उनकी मौत हो गई.
■काशी पत्रिका

No comments:

Post a Comment