वाराणसी Updates - Kashi Patrika

वाराणसी Updates

आज बनारस में आज “अटल” यात्रा

आप भी दे सकते हैं अपने नेता को श्रद्धांजलि, इन रास्तों से गुजरेगी यात्रा

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी  वाजपेयी की अस्थियां आज बनारस में मां गंगा में विसर्जित होगी। यह फूलपुर के रास्ते वाराणसी सीमा में प्रवेश करने के बाद अस्थियों को जिले के विभिन्न रास्तों से होते हुए राजेंद्र प्रसाद घाट तक लाया जाएगा। यहां गंगा में अटलजी की अस्थियों का विसर्जन होगा। इस दौरान आप भी अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकते हैं।
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी अस्थि कलश लेकर वाराणसी जिले की सीमा फूलपुर पहुंचेंगे। यहां जिला और शिवपुर से महानगर की टीम यात्रा के साथ जुड़ेगी। करीब 40 किलोमीटर लंबे रास्ते में काशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी द्वार से गुजरते हुए अस्थि कलश यात्रा दोपहर में राजेंद्र प्रसाद घाट पहुंचेगी। बीजेपी काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद घाट पर श्रद्धांजलि सभा से पहले 32 स्थानों पर अस्थि कलश पर पुष्पार्चन किया जाएगा। इसके बाद अस्थियों के फूल 51 ब्राह्मणों की मौजूदगी में डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय गंगा की पवित्र धारा में विसर्जित करेंगे। यहां पर भारत रत्न उस्ताद‍ बिस्मिल्लाह खां के परिवार के लोग शहनाई पर रामधुन बजा श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान बीजेपी, संघ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण तथा आम जनता अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।

इन मार्गों से गुजरेगी अटल जी की कलश यात्रा
फूलपुर बाजार – 10:20am
पिंडरा बाजार – 10:25am
बाबतपुर चौराहा – 10:35am
हरहुआ चौराहा – 10:45am
काजिसराय – 10:50am
प्रज्ञा हॉस्पिटल -10:55am
तरना -11:00am
शिवपुर चौराहा – 11:05am
सन्त अतुलानंद के पास- 11:15am
सर्किट हाउस – 11:25am
गोलघर – 11:30am
अम्बेडकर चौराहा -11:35am
विवेकानंद जी की मूर्ति – 11:40am
नदेसर चौराहा -11:45am
अंध्रापुल- 11:50am
चौरामता मंदिर – 11:55am
जगतगंज मोड़ – 12:00
लहुराबीर चौराहा – 12:05pm
पिपलानी मोड़ – 12:10pm
कबीर चौरा – 12:15pm
हरिश्चंद्र कॉलेज – 12:20pm
मैदागिन चौराहा – 12:25pm
बुलानाला चौराहा – 12:30pm
महानगर कार्यालय -12:35pm
चौक – 12:40pm
ज्ञानवापी – 12:45pm
कोतवालपुर – 12:50pm
गोदौलिया – 13:00pm
राजेन्द्र प्रसाद घाट – 13:15pm

वाराणसी में भी होगी अटलजी की तेरहवीं

अटलजी की तेरहवीं का आयोजन वैसे तो उनके पैतृक गांव बटेश्वर में परिजनों द्वारा किया जाएगा, लेकिन 29 अगस्त को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के नेता अलग से आयोजन करेंगे। अस्थि कलश यात्रा कार्यक्रम बीतने के बाद 29 अगस्त को त्रयोदशाह कार्यक्रम की तैयारी की जाएगी।
वाराणसी में अटल जी के त्रयोदशाह का आयोजन टाउनहॉल में किया जाएगा। इसमें ब्राह्मण भोज के अलावा काशी नगरी के 51 हजार लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था  की जाएगी। इस कार्यक्रम का आमंत्रण सभी दलों के लोगों को भेजा जाएगा।
                   ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी

वाराणसी स्थित मुस्लिम महिला फाउंडेशन से जुड़ी मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजकर आभार व्यक्त किया है। विशाल भारत संस्थान‍ परिसर में शुक्रवार को मुस्लिम महिलाओं ने पूरे दिन अपने हाथों से राखी बनाई। पीएम मोदी को राखियां भेज उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर उन पर भरोसा जताने के साथ ही विश्व में भारतीयों की इज्जत अफजाई करने और सामाजिक कुरीति से छुटकारा दिलाने का कठोर फैसला लेने के लिए मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े होने की बात पर बधाई दी। यह पहला मौका नहीं जब वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी भेजी है, इससे पहले जब वह गुजरात के सीएम थे, तब राखी संग वाराणसी से चुनाव लड़ने का निमंत्रण भेजा गया था।

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए नि:शुल्क बस सेवा

यूपी परिवहन निगम की ओर से रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा 25 अगस्त की आधी रात से लेकर 26 अगस्त को रात 12 बजे तक मिलेगी। इस संदर्भ में मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद शुक्रवार को पूरे दिन अफसर व्यवस्था के लिए लगे रहे। अफसरों ने बताया कि आजमगढ़, बलिया, मऊ, शक्तिनगर, मिर्जापुर, इलाहाबाद, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र समेत दिल्ली, कानपुर, लखनऊ आदि सभी रूटों पर मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हर रूट पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर ली गई है।
               ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

28-29 अगस्त को ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की खैर नहीं 

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ 28 व 29 अगस्त को जिले में फिर महाअभियान चलेगा। इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने कुल 354 टीमों का गठन कर लिया है। इस दौरान पकड़े जाने वाले वाहन चालकों का तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। सभी टीमों को 50 हजार वाहनों के चालान का लक्ष्य दिया गया है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत वाहनों पर ब्लैक फिल्म, प्रेशर हार्न व बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
■■


No comments:

Post a Comment