वाराणसी Updates - Kashi Patrika

वाराणसी Updates

बीएचयू बनाएगा “संस्कारी” बहू! कोर्स पर विवाद

देश के चुनिंदा संस्थानों में शुमार आईआईटी बीएचयू इन दिनों सुर्खियों में है। छात्रों को आईटी, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स की शिक्षा देने के साथ अब यहां एक खास तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। दरअसल आईआईटी बीएचयू से जुड़ी एक संस्था ‘यंग स्किल इंडिया’ अब छात्राओं को संस्कारी बहू बनने की ट्रेनिंग दे रहा है। छात्राओं की स्किल्ड को डेवलप करने के लिए संस्था की ओर से तीन महीने का एक कोर्स चलाया जा रहा है। मकसद है छात्राएं ससुराल में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी सफल जिंदगी व्यतीत करें।
इस कोर्स से विवाद भी खड़ा हो गया है। सवाल इस बात का है कि एक ओर देश में प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, और दूसरी तरफ उनके ही संसदीय क्षेत्र और देश के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान में ‛संस्कारी बहू’ बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। बीएचयू आईआईटी इस तरह के किसी कोर्स से पल्ला झाड़ रहा है। लेकिन टाइम्स नाऊ की पड़ताल में ये साफ हो गया कि यंग स्किल इंडिया का दफ्तर न सिर्फ आईआईटी परिसर में बना है, बल्कि आईआईटी उसे स्टार्टअप के नाम पर आर्थिक मदद भी करता है। ऐसे में, इस तरह के ट्रेनिंग कोर्स से आईआईटी की अनभिज्ञता सवाल खड़े करती है। फिलहाल आईआईटी के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। वहीं दूसरी ओर यंग स्किल इंडिया के चेयरमैन नीरज श्रीवास्तव भी सवालों से बचते नजर आ रहे हैं।
                          ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

एनडीआरएफ ने बचाई युवक की जान

गंगा के बढ़ रहे जल स्तर की वजह से गंगा किनारे एनडीआरएफ की टीम में लगातार गस्त पर हैं, ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना ना घटे। एनडीआरफ तत्परता के कारण दशाश्वमेध घाट पर अपनी जान देने पहुंचे एक युवक की जान बच गई। युवक ने जान देने के लिए गंगा में छलांग लगाई थी, लेकिन तटों पर निगरानी कर रही एनडीआरएफ ने उसे बचाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जिससे युवक की बच गया। इस बारे में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि गोदौलिया का रहने वाला वाहिद अख्तर अचानक से घाट पर पहुंचा और गंगा में छलांग लगा दी। यह देख वहां मौजूद एनडीआरएफ के गोताखोरों ने बिना देर किए गंगा में कूदकर तेज बहाव के बाद भी उसे बचाया और तत्काल उसे फर्स्ट ऐड देकर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल पहुंचाया।

                           ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

वाराणसी के उद्यमियों को सुरेश प्रभु ने किया संबोधित

वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने वाराणसी समेत पूर्वांचल में औद्योगिक विकास व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंथन किया। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ( फियो) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पूर्वांचल के उद्यमियों और निर्यातकों को संबोधित किया। सुरेश प्रभु ने कहा कि देश के निर्यात को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। इससे पिछले कुछ महीनों से निर्यात लगातार बढ़ रहा है। हमारे सेवा क्षेत्र के बढ़ोतरी के लिए भारत सरकार ने 6000 करोड़ रुपए देकर ज्यादा से ज्यादा वृद्धि करने का निर्णय किया है।
■■

No comments:

Post a Comment