पानी में मस्ती करना बच्चों का फेवरेट गेम होता है ,
ख़ासतौर पर गर्मी में तो यह खेल घंटों
खेला जा सकता है.
इतना ही नहीं ब्रश करने से लेकर नहाने तक आप जाने कितने लीटर पानी बर्बाद कर देते हैं ,
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी इस मस्ती भरे खेल से कितने पानी का नुकसान
होता है ?
जीने
के लिए पानी पर निर्भरता सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं, बल्कि
हर प्राणी के लिए महत्वपूर्ण है .
मानव शारीर का 7
2 % पानी है .
इसलिए अपनी शारीरिक आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए प्रतिदिन
4 लीटर पानी की आवशयकता होती है ,
क्योंकि
पानी शारीर के तापमान को नियंत्रित करता है .
यह पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को कोशिकाओ तक लाता ले जाता है .
पानी के सीमित
साधन :
कई बार ऐसा लगता है कि पृथ्वी पर बहुत पानी है वैसे यह सच भी है . पृथ्वी का 7 5 % भाग पानी से ढका है , लेकिन इसमें से 9 7 % पानी समुंद्र का है शेष 2 %, ग्लेशियर्स और बर्फ़ के रूप में होता है . सिर्फ 1 % बचा जिसे हम यूज़ कर सकते हैं .
गर्मी में बढ़ जाती है दिक्कत :
गर्मी के शुरू होते ही पानी की दिक्कतें और बढ़ जाती हैं . कुछ लोगों को तो पीने का पानी तक नहीं मिल पाता इसके विपरीत कुछ लोग पानी की बर्बादी अपना हक समझते है , इसलिए अगर आपके पास है तो इसे बर्बाद करने से पहले अगली बार जरुर सोचिए कि आपका बचाया एक एक बूंद पानी किसी तक एक बाल्टी पानी पंहुचा सकता है .
जल से है जीवन की हलचल ....
इसे बचाएं तभी रहेगा कल .....
- सोनी सिंह -
कई बार ऐसा लगता है कि पृथ्वी पर बहुत पानी है वैसे यह सच भी है . पृथ्वी का 7 5 % भाग पानी से ढका है , लेकिन इसमें से 9 7 % पानी समुंद्र का है शेष 2 %, ग्लेशियर्स और बर्फ़ के रूप में होता है . सिर्फ 1 % बचा जिसे हम यूज़ कर सकते हैं .
गर्मी में बढ़ जाती है दिक्कत :
गर्मी के शुरू होते ही पानी की दिक्कतें और बढ़ जाती हैं . कुछ लोगों को तो पीने का पानी तक नहीं मिल पाता इसके विपरीत कुछ लोग पानी की बर्बादी अपना हक समझते है , इसलिए अगर आपके पास है तो इसे बर्बाद करने से पहले अगली बार जरुर सोचिए कि आपका बचाया एक एक बूंद पानी किसी तक एक बाल्टी पानी पंहुचा सकता है .
जल से है जीवन की हलचल ....
इसे बचाएं तभी रहेगा कल .....
- सोनी सिंह -