
फ्रांसीसी राष्ट्रपति को भी गुलाबी मीनाकारी का झुमका खूब भाया था। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उपहार स्वरूप वो झुमका भेंट भी किया था। इसकी देश-विदेश की मीडिया में चर्चा भी हुई थी। इसका नतीजा रहा कि बनारस में गुलाबी मीनाकारी के शिल्पियों के पास आर्डर की भरमार हो गई। गुलाबी मीनाकारी के नेशनल अवार्डी कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि इन दिनों इतने आर्डर मिल रहे हैं कि पूरा करने के लिए दिन-रात काम करना पड़ रहा है। जो लोग इस विधा को छोड़कर दूसरे कामों में लगे थे, अब वे भी बढि़या काम व अच्छा मेहनताना देख तेजी से वापस आने लगे हैं।
- साभार