ट्विटर आम लोगों का ही जुनून नहीं बनता जा रहा, बल्कि नामचीन हस्तियों में भी इसकी दिवानगी है। सदी का महानायक भी इसके सामने नतमस्तक हो गया।
5 मई को, अमिताभ ने लिखा, ”अरे यार ट्विटर जी… यार अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो.. कब से इतना कुछ डाल रहे हैं..कुछ और करना हो नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो।” इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाली तस्वीर पोस्ट की।
इससे पहले 3 मई को, अमिताभ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के प्रबंधन पर सवाल उठाए कि वे फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा, “डियर ट्विटर प्रबंधन, यह आश्चर्यजनक है कि आप फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे बनाए हुए हैं, जबकि यहां पर लोगों का जुड़ना जारी है। बहुत अच्छे। मेरा मतलब है कि हर गेंद छक्का लगा रही है, लेकिन स्कोर बढ़ ही नहीं रहा है।” उन्होंने ‘वेल डन’ टिप्पणी पर हाथ जोड़ इमोजी को लगाया था।
यह हाल तब है, जब अमिताभ बच्चन ट्विटर पर सबसे ज्यादा (3.43 करोड़) फॉलो किए जाने वाले भारतीय हस्तियों में शुमार हैं। इसके बावजूद फॉलोअर्स बढ़ाने को लेकर वे समय-समय पर आतुर दिखते हैं।
5 मई को, अमिताभ ने लिखा, ”अरे यार ट्विटर जी… यार अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो.. कब से इतना कुछ डाल रहे हैं..कुछ और करना हो नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो।” इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाली तस्वीर पोस्ट की।
इससे पहले 3 मई को, अमिताभ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के प्रबंधन पर सवाल उठाए कि वे फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा, “डियर ट्विटर प्रबंधन, यह आश्चर्यजनक है कि आप फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे बनाए हुए हैं, जबकि यहां पर लोगों का जुड़ना जारी है। बहुत अच्छे। मेरा मतलब है कि हर गेंद छक्का लगा रही है, लेकिन स्कोर बढ़ ही नहीं रहा है।” उन्होंने ‘वेल डन’ टिप्पणी पर हाथ जोड़ इमोजी को लगाया था।
यह हाल तब है, जब अमिताभ बच्चन ट्विटर पर सबसे ज्यादा (3.43 करोड़) फॉलो किए जाने वाले भारतीय हस्तियों में शुमार हैं। इसके बावजूद फॉलोअर्स बढ़ाने को लेकर वे समय-समय पर आतुर दिखते हैं।
No comments:
Post a Comment