Pages

Pages

Pages

नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी: बिहार शेल्टर होम रेप केस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर चुप्पी तोड़ी है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना घट गई कि हम शर्मसार हो गए। सीबीआई जांच कर रही है, मैं चाहता हूं कि हाईकोर्ट इसकी निगरानी करे।उन्होंने आगे कहा कि मैं हर किसी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी के प्रति कोई उदारता दिखाई नहीं जाएगी।

नीतीश कुमार ने पटना में 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' के शुभारंभ में ये बाते कही। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हमने राज्य मुख्य सचिव को कहा हैं कि  दुबारा राज्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए संस्थागत तंत्र का निर्माण करे।

मुजफ्फरपुर में बेसहारा लड़कियों के लिए बने आश्रय गृह में 34 नाबालिग लड़कियों का रेप किया गया है। इसमें तीन बच्चियों की मौत की बात भी कही जा रही है। इस बालिका गृह का संचालन ब्रजेश ठाकुर का एनजीओ करता है।

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नीतीश सरकार पर तीखे हमले जारी रखें हैं। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है। साथ ही उन्होंने मामले में आरोपी बृजेश ठाकुर के मौजूदा और पूर्व केंद्रीय और कई राज्य मंत्रियों के संबंध का आरोप लगाते हुए उसके फोन रेकॉर्ड्स की जांच करने की मांग की है।

तेजस्वी ने ट्वीट किया- 'जब मुजफ्फरपुर सामूहिक रेप केस के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर को गिरफ्तार किया था तब एक सीनियर पुलिस अफसर के पास नए-पुराने 6 केंद्रीय मंत्रियों के फोन आए थे और मुख्यमंत्री के नजदीकी राज्य मंत्रियों के फोन भी आए। इसलिए मैं मांग कर रहा हूं कि बृजेश की पिछले एक साल की कॉल डीटेल्स निकाली जाएं। उससे सुराग मिलेगा।'

उधर, सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आश्रय गृह में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं की तस्वीरों व विडियो प्रसारित करने पर रोक लगा दिया है। जस्टिस मदन बी.लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने एक शख्स द्वारा अदालत को पत्र लिखने के बाद इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार से जवाब मांगा है।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होल मामले की मुख्य आरोपियों में से एक मधु कुमारी अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि मधु के पास ब्रजेश ठाकुर के बारे में कई जानकारियां हो सकती हैं। बता दें कि कुछ समय पहले जिला अधिकारी अनुपम कुमार ने एक अवॉर्ड के लिए मधु का नाम राज्य सरकार को भेजा था।

No comments:

Post a Comment