Pages

Pages

Pages

वाराणसी Updates


कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर फिर बोले सरकार के खिलाफ

प्रदेश सरकार के खिलाफ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बचाव करते हुए राजभर ने इसे सरकार की राजनीतिक द्वेषवश की जा रही कार्रवाई करार दिया। वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि बंगले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से भेजी गयी नोटिस गलत है। बंगले में यदि किसी प्रकार की क्षति हुई है, तो सम्पत्ति विभाग को पहले सर्वे कर बताना चाहिए था। बंगले खाली करने के महीनेभर से ज्यादा समय होने के बाद नोटिस देने तर्कसंगत नहीं है।

ममता बनर्जी का पुतला फूंक कर विरोध

वाराणसी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को अखिल हिंदू ब्राह्मण सभा की युवा वाहिनी ने एनआरसी मुद्दे पर कथित घुसपैठियों का समर्थन करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक कर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि देश की एकता-अखंडता तो ठेस पहुँचाने की कोशिश की गई, तो सड़क से संसद तक प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, सचिव डम्पी तिवारी बाबा, अनूप घोषाल,श्रीपति मिश्र आदि मौजूद रहे।

महाशमशान घाट में पानी भरने से छतों पर जल रहीं चिताएं

वाराणसी में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है। बीते 24 घंटों में गंगा का जलस्तर 65.78 से बढ़कर गुरुवार को 65.85 मीटर पर पहुंच गया। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के चलते मणिकर्णिका घाट महाश्मशान में चिताएं अब छतों पर जलाई जा रही है। घाट किनारे पर बने ज्यादातर मंदिर भी डूब गए हैं। हरीशचंद्र शमशान घाट पर बना मसान नाथ का मंदिर भी डूब गया। यहां चिताओं को जलाने के लिए बना मुख्य प्लेटफॉर्म डूब जाने से बाद अब घाट के ऊपर की सीढ़ियों और छत में जलना शुरू हो गई। घुड़दौल स्थान पर छत में 6 फ्लेटफॉर्म बने हैं जहां चिताएं जल रही हैं। केंद्रीय जल आयोग का मानना है कि फाफामऊ, इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और बलिया में जल स्तर और बढ़ेगा।

रोहनिया थाना परिसर बना तरणताल

बरसात के कारण वाराणसी में जहां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, वहीँ शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक लापरवाही का आलम यह है कि रोहनिया थाना परिसर पूरी तरह बरसाती पानी से लबालब है। ऐसे में, फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता ने का कहना है कि बारिश की वजह से सभी नालियां चोक हो गई हैं। लगातार हो रही बारिश और नालियों के चोक होने की वजह से थाना परिसर में प्रभारी ऑफिस, लॉकअप और पूरे परिसर में पानी भरा हुआ है। नालियों को साफ करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही पानी निकाल लिया जाएगा। सरकारी परिसर में यह हाल है, तो सड़कों का हाल बताने की जरूरत नहीं है।

■ काशी पत्रिका

No comments:

Post a Comment