बाबा विश्वनाथ के दरबार में रिकॉर्ड 88 लाख का चढ़ावा - Kashi Patrika

बाबा विश्वनाथ के दरबार में रिकॉर्ड 88 लाख का चढ़ावा



बाबा विश्वनाथ के दरबार में मार्च महीने में चढ़ावे का रिकॉर्ड टूट गया। इस महीने बाबा को चढ़ाए गए नोटों और सिक्कों की काउंटिंग की गई, जो 88 लाख रुपये पहुंच गई। मंदिर के कर्मचारियों ने बताया कि इतना नगद पैसा अब तक किसी एक महीने के चढ़ावे में नहीं आया था। यनोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि गिनती के लिए काउंटिंग मशीन लगानी पड़ी।

बाबा विश्वनाथ के दरबार में हर माह मिले चढ़ावे की काउंटिंग दूसरे माह के पहले सप्ताह में की जाती है। इसमें नकदी और सिक्के की गिनती होती है। मार्च माह के चढ़ावे की गणना दो दिन से चल रही थी। नोटों की संख्या अधिक होने की वजह से जब गिनती बुधवार तक पूरी नहीं हुई तब गुरुवार को नोट गिनने की मशीन लगाई गई। इसके बाद देर रात तक चली काउंटिंग में जो आंकड़ा आया वह हर माह के आंकड़े से लगभग दोगुना पहुंच गया। मंदिर प्रशासन के अनुसार अब तक मंदिर में एक माह में 40 से 45 साल तक का चढ़ावा आता था। सावन माह में यह आंकड़ा बढ़कर 50 लाख तक पहुंच जाता था, लेकिन इस बार आए रिकॉर्ड तोड़ 88 लाख रुपये चढ़ावे से मंदिर प्रशासन भी आश्चर्यचकित है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि 34 वर्ष पहले मंदिर का खाता खोला गया था। इससे पहले का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस अवधि में एक माह के अंदर आने वाला यह सबसे अधिक चढ़ावा है।

मंगाई जा रही सिक्का गिनने की मशीन

मंदिर में चढ़ावे में आ रहे सिक्कों की गणना के लिए मंदिर प्रशासन व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। काउंटिंग जहां होगी, वहां पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नोट गिनने की मशीन मंगाई जा चुकी है, जबकि सिक्का गिनने की मशीन के लिए गुरुवार को आरबीआई को पत्र लिखा गया। आने वाले समय में नोटों, सिक्कों की पूरी गिनती मशीनों के जरिए ही कराने की तैयारी है।

No comments:

Post a Comment