श्रीदेवी को बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड - Kashi Patrika

श्रीदेवी को बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड

विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के, तो श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई। दोनों कलाकारों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा।


शुक्रवार को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। राष्ट्रीय फिल्मों के निर्णायक मंडल ने अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के और अभिनेत्री श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार देने की घोषणा की। दोनों ही कलाकारों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा। निर्णायक मंडल के प्रमुख शेखर कपूर ने बताया कि असमी फिल्म ‘विजय रॉकस्टार्स’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और मलयाली फिल्म ‘भयानकम’ के लिए जयराज को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया जाएगा। बंगाली फिल्म ‘नगर कीर्तन’ में शानदार अभिनय के लिए रिद्धी सेन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया है। ‘न्यूटन’ को साल के सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए चुना गया है। वहीं एस एस राजमौली की ‘बाहुबली: द कंक्लुजन’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा। खन्ना का पिछले साल 27 अप्रैल को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वहीं इस साल 25 फरवरी को श्रीदेवी (54) के निधन से पूरे देश सकते में आ गया था। चलिए तस्वीरें के जरिए देखते हैं कि किस एक्टर और किस फिल्म को कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार "न्यूटन" को मिला
पंकज त्रिपाठी को स्पेशल अवॉर्ड

National Film Awards, National Film Awards list, National Film Awards pics, National Film Awards photos, National Film Awards pictures, National Film Awards 2018, National Film Awards in delhi, National Film Awards Announces, 65th National Film Awards, 65th National Film Awards pics, 65th National Film Awards photos, 65th National Film Awards pictures, 65th National Film Awards list, photo gallery
6 / 11
65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को बेस्ट पॉपुलर फिल्म चुना गया

इसके अलावा "बाहुबली द कन्क्लूजन' के ही पास आया बेस्ट एक्शन डायरेक्शन का अवॉर्ड। 'कच्चा लिंबू' बेस्ट मराठी फिल्म चुनी गई।
'थोंडी माथुलुम दृक्षायम' बेस्ट मलयालम फिल्म बनी।
'हेबेतु रामका' को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।
(साभार : जनसत्ता)

No comments:

Post a Comment