कहने-सुनने में अजीब तो लगता है, किंतु एक गांव ऐसा है जहां की तस्वीर खींचने पर चुकाना पड़ सकता है 413 डॉलर!
दुनिया बहुत खूबसूरत है और घूमने-फिरने वाले इसकी खूबसूरती संजोकर रखने की पुरजोर कोशिश भी करते हैं। फिर, सबसे आसान साधन है इसे कैमरे में कैद कर लेना, लेकिन तस्वीरों का यह शौक कभी-कदार आपकी जेब पर भारी भी पड़ सकता है। ऐसी ही जगह है स्विट्जरलैंड में बसा छोटा सा गांव। कुदरती सुंदरता से भरपूर इस गांव के लाजवाब दृश्यों को कैमरे में कैद करना मना है। इस गांव का नाम है, "बर्गुन (Bergun)"। यहां पर आने वाले लोग अगर फोटोग्राफी करते हैं, तो इसके लिए उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। जो न्यूजीलैंड के 413 डॉलर की रकम के करीब हो सकता है।
सरकार नहीँ, ग्रामीणों ने किया बैन
यह काम यहां की सरकार ने नहीं, बल्कि गांव में रहने वाले लोगों ने किया है। इस बात को लेकर जगह-जगह नोटिस लगे हुए हैं, जिस पर फोटोग्राफी पर बैन के बारे में लिखा गया है। इसकी खूबसूरती का अहसास तस्वीरों में नहीं, बल्कि अपनी आंखों से देखने में ज्यादा अच्छा लगता है। यहां के लोगों का कहना है कि हम नहीं चाहते कि गांव की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की जाए और वो लोग निराश हो जाएं, जो यहां पर आ नहीं पाते।
No comments:
Post a Comment