स्वतंत्रता/ओशो - Kashi Patrika

स्वतंत्रता/ओशो


किसी भी चीज से स्वतंत्र होने की कामना करना सामान्य है, भौतिक है। मनुष्य ने हमेशा चीजों से मुक्त होने का प्रयास किया है। यह सृजनात्मक नहीं है। यह स्वतंत्रता का नकारात्मक पहलू है। स्वतंत्रता सृजनात्मक है। तुम्हारे पास एक निश्चित दर्शन है और तुम उसे कार्यान्वित करना चाहते हो।

किसी से स्वतंत्रता पाने का अर्थ है अतीत से मुक्ति, और स्वतंत्रता हमेशा भविष्य के लिए होती है। स्वतंत्रता आध्यात्मिक आयाम है क्योंकि तुम अज्ञात में जा रहे हो और शायद, एक दिन, अज्ञेय की तरफ। यह तुम्हें पंख देगा।

No comments:

Post a Comment