बेबाक हस्तक्षेप - Kashi Patrika

बेबाक हस्तक्षेप

आज जिस स्तर पर विश्व के दूसरे देश कार्य कर रहे है भारत को भी अपनी स्थिति सुदृढ़ करने को निकट भविष्य में वैसे निर्णय लेने पड़ सकते है।  आज विश्व की मजबूत आर्थिक व्यवस्था वाले देश अपने हितो से आगे बढ़कर दूसरे के हितो की सुरक्षा के लिए भी कठिन निर्णय लेने से गुरेज नहीं कर रहे है फिर चाहे वहां पर हमला ही क्यों न हो। 

हम आज तक विदेशी पृष्ठभूमि पर केवल शांति सेना भेजते आय है पर अपनी सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरे पाकिस्तान से आज तक त्रस्त है।  लेकिन निकट भविष्य में हमें अपनी सामरिक सुरक्षा को और सुदृढ़ करना होगा। हम इसमें ढुलमुल रवैया नहीं अपना सकते क्योकि निकट भविष्य में सभी देश अपनी सामरिक सुरक्षा से आगे बढ़कर सोच रहे है। 
आज जिस तरह अमेरिका ने सामूहिक रूप से सीरिया पर हमला करने का जोखिम उठाया है निकट भविष्य में हमें भी उस तरह के कार्यो के लिए तैयार रहना होगा।

(ये लेखक के नीजि विचार है। )

- संपादकीय 

No comments:

Post a Comment