कर"नाटक पल-पल “15 करोड़ का ऑफर" - Kashi Patrika

कर"नाटक पल-पल “15 करोड़ का ऑफर"

सुप्रीम कोर्ट के शक्ति परीक्षण के आदेश के बाद शनिवार सुबह से जारी सियासत के खेल में पल-पल खबरों का बाजार गर्म है कांग्रेस नेता वीएस उग्रप्पा ने कहा कि उन्हें (भाजपा के बीवाई विजेंद्र) ने कांग्रेस एमएलए की पत्नी को फोन किया और कहा कि वे अपने पति से कहें कि येदियुरप्पा के फेवर में वोट करें। हम आपके पति को मंत्री पद या 15 करोड़ रुपए देंगे। इससे पहले कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि भाजपा को पता है कि उसके पास 104 विधायक हैं, इसके बाद भी वह हर संभव कोशिश कर रही है और हमारे विधायकों को खरीदने के लिए कुछ भी देने को तैयार है। हमारे एमएलए हमारे साथ हैं। दो अभी हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन वे हमें सपोर्ट करेंगे।


ऐसे जीत सकते हैं विश्वास मत
11 विपक्षी विधायक गैरहाजिर रहें तो: 209
ऐसे में बहुमत के लिए जरूरी: 105
भाजपा-स्पीकर 103+ अन्य 2: 105

मौजूदा स्थिति में हार तय
बहुमत के लिए जरूरी: 111
कांग्रेस 78+जेडीएस (38- 1स्वामी): 115
भाजपा (104- स्पीकर):103 

No comments:

Post a Comment