कर"नाटक “येदियुरप्पा दे सकते हैं इस्तीफा" - Kashi Patrika

कर"नाटक “येदियुरप्पा दे सकते हैं इस्तीफा"


कर्नाटक में शक्ति परीक्षण में अब सिर्फ 1.50 घंटे का समय शेष रह गया है, और फिलहाल भाजपा के हक में वोटिंग मुश्किल लग रही है। ऐसे में, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि येदियुरप्पा भावुक भाषण के साथ इस्तीफा दे सकते हैं। 13 पन्नों का भाषण तैयार होने की भी खबर है। कुल मिलाकर, बहुमत सिद्ध न कर पाने की स्थिति में भावुक कार्ड खेलने की तैयारी में हैं। कुछ देर में तस्वीर साफ़ हो जाएगी। 

No comments:

Post a Comment