कर्नाटक में “20-13” का फॉर्मूला तैयार - Kashi Patrika

कर्नाटक में “20-13” का फॉर्मूला तैयार


कर्नाटक में JDS-कांग्रेस के बीच मंत्रीपद का बंटवारा '20-13' फॉर्मूला पर होने की तैयारी है। बीएस येद्दियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए राज्यपाल ने जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी को आमंत्रित किया है। कुमारस्वामी बुधवार को शपथ लेंगे, उनके पास मुख्यमंत्री पद के साथ ही वित्त विभाग होगा। दरअसल शनिवार देर रात कांग्रेस और जेडीएस के बीच सरकार बनाने को लेकर बैठक हुई, जिसमें 20-13 का फॉर्मूला सामने आया है।

अन्य मंत्रालयों पर आज माथापच्ची

कांग्रेस-जेडीएस के बीच बैठक में तमाम मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई। कुमारस्वामी मुख्यमंत्री के अलावा वित मंत्रालय भी संभालेंगे। वहीं, कांग्रेस के जी परमेश्वर को उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। बाकी मंत्रालयों पर नाम तय करने के लिए कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं के बीच आज भी बैठक हो सकती है।

बुधवार को शपथ ग्रहण

कुमारस्वामी बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। पहले वे सोमवार को शपथ लेने वाले थे लेकिन शनिवार शाम को यह निर्णय बदल दिया गया। वे बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कुमार‍स्वामी अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रण देने के लिए आज खुद दिल्ली जा सकते हैं।

विपक्ष करेगा 'शक्ति प्रदर्शन'

इस शपथ समारोह में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक कुमारस्वामी सभी क्षेत्रीय नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए फोन करेंगे।

No comments:

Post a Comment