सोशल मीडिया पर कुमारस्वामी से ज्यादा सर्च की जा रही हैं पत्नी राधिका - Kashi Patrika

सोशल मीडिया पर कुमारस्वामी से ज्यादा सर्च की जा रही हैं पत्नी राधिका

कुमारस्वामी से 27 साल छोटी है उनकी दूसरी पत्नी, पहली शादी के समय हुआ था राधिका का जन्म।।



कर्नाटक में पिछले दिनों हुए सियासी बवाल के बाद अब जेडीएस के कुमारस्वामी का मुख्यमंत्री बनना तय है। कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मगर इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुमारस्वामी से ज्यादा उनकी पत्नी राधिका को सर्च किया जा रह है। राधिका कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी हैं और उनसे उम्र में 27 साल छोटी हैं। 

अभिनेत्री हैं राधिका
राधिका कुमारस्वामी कन्नड़ फिल्मों की एक मशहूर एक्ट्रेस है और प्रोड्यूसर है। राधिका ने साल 2002 में अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत की थी। राधिका ने कन्नड़ फिल्मों के अवाला तमिल फिल्मों में भी काम किया है। राधिका ने अपने फिल्मी जीवन में 32 फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी पहली फिल्म "नीनागागी" है।

कुमारस्वामी की शादी के साल राधिका का जन्म हुआ
राधिका का जन्म 1986 में हुआ था, उस समय कुमारस्वामी और उनकी पहली पत्नी अनीता की शादी हुई थी। 31 साल की राधिका और 58 साल के कुमारस्वामी की शादी 2006 में गुपचुप तरीके तब हुई थी, जब कुमारस्वामी पहली बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे। कुमारस्वामी से अपनी शादी की बात का खुलासा खुद राधिका ने 2010 में किया था कि उसने 2006 में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से शादी कर ली थी।

राधिका की भी दूसरी शादी
कुमारस्वामी राधिका के दूसरे पति हैं। राधिका ने केवल 14 साल की उम्र में रतन कुमार से मंदिर में छिपकर शादी की थी। लेकिन राधिका की पहली शादी केवल दो साल चली और उनके पहले पति रतन की 2002 में हार्टअटैक से मौत हो गई थी।

अनीता है पहली पत्नी
कुमारस्वामी की पहली शादी 1986 में अनीता के साथ हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा भी है। जिसका नाम निखिल गौड़ा है। बता दे कि कुमारस्वामी अपनी पहली पत्नी अनीता से अलग नहीं हुए है। चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक अनीता को कुमारस्वामी के साथ देखा गया था।

No comments:

Post a Comment