कर्नाटक में चाहे राज्यपाल भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के आधार पर जो के बहुमत से 7 सीटें फिर पीछे ही है सरकार बनाने का निमंत्रण दे भी दे तो क्या भाजपा बताएगी के कम पड़ती इन सीटों को कैसे ला रही। क्या उससे जुड़ने को किसी विधायक ने सम्पर्क किया है। राजनीति में अब जुगाड़ नीति ही जीतती है। नैतिकता को चुनाव के परिणाम आते ही ताक़ पर रख कर पार्टियां सत्तारूढ़ होने की कवायत करने लगती है।
बीजेपी के लिए शुभसंकेत- सूत्रों की माने तो कोंग्रेस
की मीटिंग में 25 विधायक उपस्थित नहीं हो सकें, जबकि पार्टी का कहना है के सारे उपस्थि है। कोंग्रेस के ही एक विधयाक एम बी पाटिल मीटिंग में आये तो पर बीच मे ही मीटिंग को तिलांजलि दे कर बाहर निकल आये। हालांकि मीडिया को कारण नहीं बताया।
अगर सूत्रों की माने तो जेडीएस के भी दो विधायक अनुपस्थित थे। यही बीजेपी के विधायक का यह भी कहना है के 6 कोंग्रेस विधायक उनके संपर्क में है।
एक निर्दलीय विधायक का बीजेपी को समर्थन मिल चुका है।
कांग्रेस का ख़्वाब: कांग्रेस जेडीएस को बिनाशर्त समर्थ दे रही है जिससे तत्काल में कर्नाटक सरकार से बीजेपी बाहर तो होगी ही , 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीएस की जीती सीट्स भी कांग्रेस के लिए गिनी जा सकेगी। मगर संभवतः विधायक इस आधार पर भी बीजेपी से संपर्क में हो, बीजेपी केंद्र में उनको बुला सकती है। फ़िर 2019 का इंतज़ार क्यों करना।
कांग्रेस कोर्ट जायेगी: यदि राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने का पहला मौक़ा देती है तो कोंग्रेस पार्टी राज्यपाल के इस निर्णय के विरोध में सीधे कोर्ट का दरवाज़ा खट-खटाने से भी पीछे नहीं हटेगी। कोंग्रेस की इन सब हरक़तों से यही लगता है के वह किसी भी कीमत पर कर्नाटक की सत्ता बीजेपी के झोली में नहीं जाने देगी।
कुमारस्वामी के आरोप: जेडीएस के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार कुमारस्वामी ने प्रेज वार्ता मे सीधे तौर पर बीजेपी पर ख़रीद फ़रोख्त का आरोप लगाया। उनके विधयकों को 100 करोड़ देने की बात कही और मंत्री पद का लालच भी बीजेपी दे रही है।उन्होंने यह भी कहा के पीएम अपने पद का दुररूपयोग कर रहे है। कुमारस्वामी ने जनता को भी कटघड़े में खड़ा कर दिया, कहा;बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाना लोगो की भूल है।
कल यदुरप्पा इसी बीच मुख्यमंत्री बनने का अपना दावा पेश कर सकतें हैं।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री, यदुरप्पा या कुमारस्वामी इसके लिए एक औऱ रोज़ का इन्तज़ार बाक़ी है।
अदिति
No comments:
Post a Comment