गुरूवार को अपनी विदेश यात्रा के अगले पड़ाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया से मलेशिया के लिए उड़ान भरी। इंडोनेशिया के अपने दो दिनों के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और इंडोनेशिया के बीच कई अहम् मुद्दों पर वार्ता की। अपनी विदेश यात्राओं के ९० वें पड़ाव पर ये मोदी की भारत और आसिआन देशों के रिश्तों को मजबूत करने की यात्रा हैं। प्रधानमंत्री की इस विदेश यात्रा में कई अहम् मुद्दों पर समझौता होने की सम्भावना हैं।
सिंगापुर जाने के दौरान मोदी कुआलालंपुर में अपने संक्षिप्त स्टॉपओवर के दौरान, मोदी अपने नव निर्वाचित मलेशियाई समकक्ष महाथिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे। मोदी और महाथिर से व्यापार और निवेश समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।
इंडोनेशिया की पहली बार आधिकारिक यात्रा के दौरान, मोदी ने राष्ट्रपति विदोडो के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक सामरिक साझेदारी को बढ़ने के विषय में साझा बयान दिया और सीमा पार आतंक सहित सभी रूपों में आतंकवाद की निंदा की। भारत और इंडोनेशिया ने १५ समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए, जिसमें रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और सामरिक भारत-प्रशांत क्षेत्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता मुख्य बिंदु हैं।



No comments:
Post a Comment