12वीं का रिजल्ट जारी। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.36 फीसदी है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.23 फीसदी रहा।।
साइंस स्ट्रीम में 95.85. फीसदी, कॉमर्स में 89.50 फीसदी और एमसीवीसी स्ट्रीम में 82.18 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं आर्ट्स में 78.96% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। महाराष्ट्र 12वीं के छात्रों को मार्कशीट 12 जून को 3 बजे से उनके स्कूल में मिलेगा।
14 लाख 85 हजार परीक्षार्थी
14 लाख 85 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दिया था। 5 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स ने साइंस, 4 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स ने आर्ट्स, 3 लाख 66 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स और 57 हजार वोकेश्नल स्ट्रीम में परीक्षा दी थी।
अमोल दिलीप बने टॉपर
महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में 650 में से 624 अंक लाकर गावड़े अमोल दिलीप ने टॉप किया है। दूसरी पोजिशन 650 में से 639 अंक लाकर अमित किशन ने हासिल किया। तीसरा पोजिशन तीन छात्रों चाह्वान धनश्री एकनाथ, साहु रितिका रामनरेश और आदित्य सुरेंद्रकुमार ने संयुक्त रूप से हासिल किया है। तीनों को 650 में से 637-637 अंक मिले हैं।
कोंकण अव्वल
रीजनवार बात करें, तो 94.85 फीसदी अंकों के साथ कोंकण डिविजन पहले नंबर पर रहा। दूसरे नंबर पर 89.58 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ पुणे और उसके बाद औरंगाबाद (88.74 फीसदी) एवं अमरावती (88.08 फीसदी है)। सबसे कम 86.13 फीसदी पास प्रतिशत नासिक क्षेत्र का है। 5, 486 छात्रों ने 90 फीसदी सी ज्यादा अंक हासिल किया है। स्ट्रीम के हिसाब से बात करें, तो ह्यूमैनिटीज का पास परसेंटेज 78.93 फीसदी, साइंस का 95.85 फीसदी और कॉमर्स का पास परसेंटेज 89.50 फीसदी रहा है।
(इनपुट nbt)



No comments:
Post a Comment