सरकार पांच साल चलेगी -एचडी कुमारस्वामी, विश्वास मत हासिल - Kashi Patrika

सरकार पांच साल चलेगी -एचडी कुमारस्वामी, विश्वास मत हासिल

१० दिनों के हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद जहाँ शुक्रवार को दोपहर को एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के सदन में ११७ मतों से विश्वास मत हासिल किया तो वही दूसरी और बीजेपी ने सदन से वाक् आउट किया। येदुरप्पा को ध्वनि मत से विपक्ष का नेता चुना गया। बीजेपी ने २८ मई को किसानों की कर्ज माफ़ी को लेकर पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया हैं। 

एचडी कुमारस्वामी ने सदन में दिए अपने भाषण में कहाँ की हमारी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। कुमारस्वामी ने कहाँ की लोगों ने हमें (हमारी पार्टी ) को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है पर हम सरकार बनाने के बाद उनके लिए कार्य करते रहेंगे।

के आर रमेश कुमार को कर्नाटक की असेंबली का स्पीकर चुना गया।


No comments:

Post a Comment