योगी के फैसले से लग सकता हैं कानपुर के चमड़ा उद्द्योग को झटका - Kashi Patrika

योगी के फैसले से लग सकता हैं कानपुर के चमड़ा उद्द्योग को झटका

योगी सरकार की ओर से २०१८-१९ के कुंभ को सफल बनाने के लिए जहाँ एक ओर तैयारियां तेज है तो वही दूसरी ओर गंगा सफाई के मुद्दे पर विभिन्न अखाड़ों के कुंभ के बहिष्कार करने के फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार परेशान दिख रही हैं। हालांकि बाद में अखाड़ों ने अपनी सहमति दे दी हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी  सरकार ने कहाँ है कि गंगा को कुंभ के समय स्वच्छ बनाने के लिए कानपुर के चमड़ा उद्द्योग को १५ सितम्बर से १५ मार्च तक बंद रखा जाएगा। चमड़ा उद्द्योग को इस से नुक्सान होने का अंदेशा हैं। कारोबारियों का कहना है कि इससे उनके माल को सही समय पर डिलीवर करने में देरी होगी और उनकी साख को बट्टा लगेगा।

:सोर्स 

No comments:

Post a Comment