यूपी वालों को नहीँ आती हिंदी! - Kashi Patrika

यूपी वालों को नहीँ आती हिंदी!

यूपी बोर्ड परीक्षा संबंधी एक और बात सामने आई है, जिससे ऐसा लगता है कि हिंदी प्रदेश के बच्चों को हिंदी नहीँ आती। खबरों के मुताबिक, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अनिवार्य विषय हिंदी में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं, यानी इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपनी मातृभाषा में ही फेल हो गए। हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित 30,28,767 परीक्षार्थियों में से 7,80,582 (25.77 प्रतिशत) यानी एक चौथाई फेल हो गए। 12वीं में परीक्षा देने वाले 26,04,093 छात्र-छात्राओं में से 3,38,776 (13 प्रतिशत) हिंदी विषय में फेल हो गए हैं।
विषय विशेषज्ञों का कहना है कि हिंदी भाषा की उपेक्षा का यह परिणाम जान पड़ता है। साथ ही उनका मनना है कि स्टूडेंट्स को हिंदी आसान विषय लगता है, जिसकी वजह से वे सोचते हैं की अंत में उसकी तैयारी करेंगे। ऐसे में, हिंदी की तैयारी ठीक से नहीँ ही पाती। फिलहाल, वजह चाहे जो हो, पर हिंदी प्रदेश में यदि हिंदी की यह दुर्दशा सोचनीय है।

1 comment:

  1. एक वाक्य में उत्तर दो ,खाली स्थान भरो ,जोड़ियाँ बनाओ ,सत्य असत्य लिखो , इसी में पास हुआ जा सकता है

    ReplyDelete