काशी विश्वनाथ सौंदर्यीकरण में किराएदारों पर भी सरकार मेहरबान - Kashi Patrika

काशी विश्वनाथ सौंदर्यीकरण में किराएदारों पर भी सरकार मेहरबान



प्रधानमंत्री मोदी की काशी के प्रति महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से एक श्री काशी विश्वनाथ सौंदर्यीकरण के लिए यूपी सरकार ने किराएदारों को मिलने वाले आवंटित ३०० करोड़ रूपए के प्रावधान के विषय में बताया। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों से रुकी प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा को जल्द ही यह परियोजना मूर्त रूप में दिखाई देने लगेगी ...

बता दे कि ये परियोजना ५६ मीटर चौड़ी और ३०० मीटर लम्बी है इसमें लगभग १६६ मकानों व दुकानों का अधिग्रहण किया जा रहा है जिनमे कई पुरानी इमारतें और दुकान हैं, इनमे बसे  दुकानदार, मकान मालिक और किराएदारों को भी सरकार से मुआवजे की रूप में मोटी रकम दी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment