कर्नाटक के गवर्नर: भाजपाई वजुभाई - Kashi Patrika

कर्नाटक के गवर्नर: भाजपाई वजुभाई

राजनीतिक करिअर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से करने वाले वजुभाई वाला १९७१ में गुजरात में जनसंघ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वे संघ से ५७ साल तक जुड़े रहे हैं और आपातकाल के दौरान ११ महीने जेल में भी रहे हैं...

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला गुजरात में भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक रहे हैं. गुजरात में एक लंबे समय तक वित्त मंत्रालय के साथ अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके ७९ वर्षीय वजुभाई  गुजरात विधानसभा के सभापति (स्पीकर) भी रह चुके हैं.

राजनीति में छह दशक का समय गुज़ारने वाले वजुभाई गुजरात राज्य में भाजपा के दो बार प्रदेश अध्यक्ष (१९९६-९८ और २००५-०६) भी रहे हैं. वे गुजरात के सबसे लंबे समय तक रहने वाले वित्त मंत्री थे और अपने कार्यकाल में १८ बजट पेश कर चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.

कर्नाटक का राज्यपाल बनने से पहले वर्ष २०१२ में वे गुजरात विधानसभा के सभापति थे. इससे पहले उनके पास वित्त मंत्रालय के अलावा राजस्व और शहरी विकास जैसे बड़े मंत्रालय थे. २०१४ में उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

कहा जाता है कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री पद लिए गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे थे तो आनंदीबेन पटेल से पहले वजुभाई मुख्यमंत्री बनने वाले थे, लेकिन बाद में आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया.

: साभार 

No comments:

Post a Comment