क्रिकेट के महानायक हरफनमौला ए बी डिवीलियर्स का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास - Kashi Patrika

क्रिकेट के महानायक हरफनमौला ए बी डिवीलियर्स का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास


दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के महानतम खिलाड़ियों में शुमार हरफनमौला बल्लेबाज़ ए बी डिवीलियर्स ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहाँ की "सभी खिलाड़ीयों के जीवन में एक क्षण ऐसा आता है जब वो कहते है कि अब बस।" ए बी डिवीलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए ११४ टेस्ट, २२८ वनडे और ७८ टी-२० मैंच खेलें हैं जिसमे इस बल्लेबाज़ ने २०,००४ अधिक रन बनाए हैं।

३४ साल के यह बल्लेबाज़ टेस्ट और वन-डे में दक्षिण अफ्रीका का सबसे सफलतम बल्लेबाज़ हैं जिसमे क्रमशः ५०.६६ और ५३. ५३ रन की शानदार औसत से ८७६५ और ९५७७ रन बनाए हैं। ए बी डिवीलियर्स ने २२ टेस्ट सेंचुरी और २५ वन-डे सेंचुरी बनाई है ७९ नौट आउट इनका टी-२० सर्वाधिक स्कोर  हैं। 

No comments:

Post a Comment